Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल भारत की शासन व्यवस्था को बदला, बल्कि वैश्विक मंच पर देश की साख को भी मजबूत किया. योगी ने यह बात 10 जून 2025 को कही, जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) पीएम मोदी के 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की 11वीं वर्षगांठ मना रही थी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में शासन का तरीका पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने कहा, "अब शासन सबकी संतुष्टि के लिए है, किसी की तुष्टिकरण के लिए नहीं. पिछले 11 सालों में देश ने इसे देखा और महसूस किया है." योगी ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और पक्षपात से दूर रही. यह पुरानी सरकारों के तुष्टिकरण की नीति से बिल्कुल अलग है.
योगी ने पीएम मोदी की विदेश नीति और नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दी. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने भारत की स्थिति को विश्व में मजबूत किया और देश को गौरवपूर्ण पहचान दिलाई." योगी ने दावा किया कि पहले की सरकारों के दौरान भारत की छवि को नुकसान पहुंचा था, लेकिन मोदी ने इसे ठीक किया.
#WATCH | Lucknow | "...PM Modi has cemented India's position at the global level and has given India an identity... In the 65 years of Congress rule and unstable governments, the trust of the common people was lost, and the image of India that was damaged at the global level, PM… pic.twitter.com/adsNNJVi18
— ANI (@ANI) June 10, 2025
योगी ने कांग्रेस के 65 साल के शासन की तुलना पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल से की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शासन और अस्थिर सरकारों के 65 सालों में आम लोगों का भरोसा टूट गया था. वैश्विक स्तर पर भारत की जो छवि खराब हुई थी, उसे पीएम मोदी ने पिछले 11 सालों में बहाल किया." योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति में बड़े कदम उठाए, जिससे देश की साख बढ़ी.