बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा हमेशा से रहस्यों से घिरी शख्सियत मानी जाती रही हैं. उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई किस्से और अटकलें समय-समय पर सामने आती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी मैनेजर फर्जाना के साथ संबंधों को लेकर फैले एक कथित अंश ने खूब चर्चा बटोरी.
दावा किया गया कि दोनों लिव-इन में रहती थीं लेकिन लेखक यासिर उस्मान ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि उनकी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है.
रेखा के जीवन में फ़र्ज़ाना तीन दशक से भी अधिक समय से एक अहम भूमिका निभाती आई हैं. हमेशा सादगी और प्रोफेशनल अंदाज में दिखने वाली फ़र्ज़ाना को रेखा की सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता है. वह सिर्फ मैनेजर नहीं, बल्कि जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में रेखा का सहारा बनी रही हैं. अक्सर कैमरों के बंद होते ही वही रेखा को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकालती दिखती हैं.
फ़र्ज़ाना के पिता फिल्म इंडस्ट्री में प्रोडक्शन कंट्रोलर थे और फ़र्ज़ाना खुद निर्देशन की ओर बढ़ना चाहती थीं. यासिर उस्मान के अनुसार, कुछ प्रोजेक्ट्स में असिस्ट करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि निर्देशन उनकी राह नहीं है. इसके बाद वह रेखा के संपर्क में आईं और उनके साथ एक मजबूत पेशेवर साझेदारी शुरू हुई, जो आज तक कायम है.
यासिर उस्मान बताते हैं कि फर्जाना का समर्पण उनके काम से कहीं अधिक था. अपनी बीमार मां की सेवा करने के बाद वह रोज़ रेखा के घर पहुंचती थीं और दिनभर उनकी देखभाल में जुटी रहती थीं. यासिर के शब्दों में, फ़र्ज़ाना ने जैसे “अपनी जिंदगी रेखा के लिए समर्पित कर दी हो.”
सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट तेजी से वायरल हुआ, जिसमें रेखा और फ़र्ज़ाना के लिव-इन रिलेशनशिप का दावा किया गया था. इस पर यासिर उस्मान ने साफ कहा कि यह पूरी तरह मनगढ़ंत है और उनकी किताब में ऐसा कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने इसे “sensational clickbait journalism” करार दिया.
यासिर उस्मान ने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसे झूठे दावे फैलाए गए तो वह कानूनी कदम उठाएंगे. रेखा के करीबियों का कहना है कि फ़र्ज़ाना और रेखा का रिश्ता किसी अफवाह नहीं, बल्कि भरोसे, समर्पण और लंबे साथ का प्रतीक है.