Govinda-Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनिता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक सुनिता ने दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की है. इस मामले में सुनिता ने गोविंदा पर बेवफाई, क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत इन कारणों का हवाला देते हुए सुनिता ने यह कानूनी कदम उठाया है.
सुनिता, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, ने अपने आरोपों में गोविंदा पर व्यभिचार का इल्जाम लगाया है. इसके अलावा उन्होंने गोविंदा पर क्रूर व्यवहार करने का भी दावा किया है. इन आरोपों ने बॉलीवुड और फैंस के बीच हलचल मचा दी है. गोविंदा और सुनिता की शादी को 37 साल हो चुके हैं और दोनों के दो बच्चे, टीना और यशवर्धन हैं. ऐसे में यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली है.
पत्नी सुनीता ने 'राजा बाबू' पर लगाए गंभीर आरोप
हौटेरफ्लाई की एक रिपोर्ट के अनुसार सुनिता ने तलाक की अर्जी में गोविंदा के व्यवहार और उनके रिश्ते में आई दूरी को प्रमुख कारण बताया है. सुनिता का कहना है कि गोविंदा ने उन्हें भावनात्मक और मानसिक रूप से परेशान किया है. हालांकि गोविंदा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
गोविंदा, जो अपनी कॉमेडी और डांस के लिए जाने जाते हैं, लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'रंगीला राजा' (2019) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. दूसरी ओर सुनिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस तलाक के मामले ने न केवल गोविंदा की निजी जिंदगी को बल्कि उनकी सार्वजनिक छवि को भी चर्चा का विषय बना दिया है.