Saba Khan Wedding: बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सबा खान ने अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया है. सबा ने जोधपुर के बिज़नेसमैन वसीम नवाब से इसी साल अप्रैल में निकाह किया था. पांच महीने तक इस खबर को गुप्त रखने के बाद अब उन्होंने आखिरकार अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं हैं.
शुक्रवार, 22 अगस्त को सबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह. कुछ दुआएं खामोशी से गले मिलती हैं जब तक कि दिल तैयार न हो जाए. आज, विश्वास के साथ, मैं आप सभी के साथ अपनी निकाह यात्रा साझा करती हूं. जिस लड़की का आपने बिग बॉस में समर्थन किया, जिसका उत्साहवर्धन किया और जिसे प्यार दिया, उसने अब जीवन के एक नए अध्याय में कदम रखा है. निकाह की इस पवित्र यात्रा की शुरुआत करते हुए आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की प्रतीक्षा कर रही हूं.' यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स उन्हें शुभकामनाएं देने लगे.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सबा ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी की खबर को निजी क्यों रखा. उन्होंने कहा, 'अब जब मैं पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई हूं, तो मुझे लगा कि यह खबर साझा करने का सही समय है, खासकर जब मैं काम पर लौटने की योजना बना रही हूं.' सबा इन दिनों जयपुर में अपने नए परिवार के साथ रह रही हैं और जल्द ही मुंबई लौटने वाली हैं.
Also Read
- दो संदिग्धों ने की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में घुसने की कोशिश, वीडियो में देखें पुलिस ने कैसे दबोचा
- स्वतंत्रता दिवस पर 2 की जगह मिला 1 लड्डू, शख्स ने CM हेल्पलाइन पर किया फोन, पहले भी 107 बार कर चुका है ऐसे काम
- एशिया कप के लिए इस दिन से प्रैक्टिस शुरु करेगी टीम इंडिया, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
सबा ने यह भी बताया कि उनकी शादी एक अरेंज्ड मैच थी. उन्होंने कहा, 'हमने अप्रैल में शादी कर ली थी और इंडस्ट्री के दोस्तों को भी इसके बारे में पता नहीं था. मैं इसे निजी रखना चाहती थी. उनसे दो-तीन बार मिलने के बाद मुझे लगा कि वही मेरे लिए सही हैं. वह मेरे काम की प्रकृति को समझते हैं. सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि यह अवास्तविक सा लगा.'
गौरतलब है कि सबा खान बिग बॉस 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ बतौर आम दर्शक (कॉमनर) नजर आई थीं. शो के दौरान उनकी सादगी और बेबाकी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.