menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का तूफान, 16वें दिन भी नहीं थमी कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई धूल

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. 16वें दिन भी रफ्तार बरकरार है और फिल्म जल्द ही दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Box Office Collection Day 16 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन कमाई की रफ्तार अब भी मजबूत बनी हुई है. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. हर बीतते दिन के साथ यह साफ होता जा रहा है कि धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

शनिवार को फिल्म ने करीब 33.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही 16 दिनों में भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 516.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस आंकड़े के साथ धुरंधर भारत में 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रविवार और आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है.

दुनिया भर में 800 करोड़ का लक्ष्य

धुरंधर की सबसे बड़ी उपलब्धि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन है. फिल्म आज या कल में दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसी दौरान हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म Avatar Fire and Ash सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके बावजूद धुरंधर पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा और भारतीय दर्शकों ने इसे लगातार समर्थन दिया.

इन फिल्मों को चटाई धूल

हिंदी फिल्मों की वर्ल्डवाइड ग्रॉस लिस्ट में धुरंधर ने आमिर खान की पीके को पीछे छोड़ दिया है. पीके ने अपने पूरे रन में करीब 750 से 770 करोड़ रुपये के बीच कमाई की थी. अब धुरंधर का अगला लक्ष्य दंगल जवान पठान बजरंगी भाईजान सीक्रेट सुपरस्टार एनिमल स्त्री 2 और छावा जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को चुनौती देना है. यह सफर आसान नहीं है लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं लगता.

फिल्म की सफलता की एक खास बात यह भी है कि इसे बड़े स्तर पर प्रमोट नहीं किया गया था. फिर भी आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच खुद अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही. यह रणवीर सिंह की पहली सोलो फिल्म बन गई है जो भारत में 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंची है. रणवीर के करियर के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.