menu-icon
India Daily

कार एक्सीडेंट से बाल-बाल बची नोरा फतेही, कैसी है अब एक्ट्रेस की हालत? बोलीं- जिंदा हूं, ठीक हूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही मुंबई में एक गंभीर कार हादसे का शिकार हुईं है. नशे में ड्राइव कर रहे ड्राइवर की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई. हादसे के बाद नोरा ने खुद को मानसिक रूप से प्रभावित बताया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Nora Fatehi Car Accident -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही शुक्रवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसे में घायल हो गईं. यह घटना 20 दिसंबर को मुंबई में करीब तीन बजे हुई. नोरा अपनी टीम के साथ सनबर्न फेस्टिवल 2025 में परफॉर्म करने के लिए रवाना हो रही थीं. रास्ते में अचानक उनकी कार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि कार का संतुलन बिगड़ गया और अंदर बैठे लोग झटके से हिल गए.

हादसे के कुछ ही घंटों बाद नोरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने उनकी कार को टक्कर मारी वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. टक्कर इतनी तेज थी कि वह सीट से उछल गईं और उनका सिर कार की खिड़की से जा टकराया. इस घटना के बाद उन्हें गहरा मानसिक झटका लगा है और वह खुद को अभी भी संभालने की कोशिश कर रही हैं.

कार के अंदर का डरावना मंजर

नोरा के अनुसार टक्कर के बाद कुछ पल ऐसे थे जब उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. कार अचानक एक तरफ झुक गई और अंदर बैठे सभी लोग डर गए. सुरक्षा बेल्ट होने के बावजूद तेज झटके से शरीर को नुकसान पहुंचा. सिर पर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज की जरूरत पड़ी. सौभाग्य से किसी को जानलेवा चोट नहीं आई लेकिन अनुभव बेहद डराने वाला था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi Heart (@nora.fatehi_heart)

फैंस के बीच बढ़ी चिंता

जैसे ही हादसे की खबर सामने आई फैंस सोशल मीडिया पर नोरा की सेहत को लेकर चिंता जताने लगे. हजारों लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की. कई सेलेब्स ने भी उनका हौसला बढ़ाया और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त नियमों की मांग की. नोरा लंबे समय से अपने डांस परफॉर्मेंस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में इस तरह का हादसा उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

यह हादसा उस समय हुआ जब नोरा सनबर्न फेस्टिवल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार थीं. इस म्यूजिक फेस्टिवल में उन्हें अंतरराष्ट्रीय डीजे के साथ स्टेज साझा करना था. हादसे के बाद यह साफ नहीं हो पाया कि वह तय कार्यक्रम में परफॉर्म कर पाएंगी या नहीं. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से वह पूरी तरह ठीक हो सकें.