menu-icon
India Daily

Genelia Deshmukh: 'सोचा था लोग मुझे भूल जाएंगे', 'सितारे जमीन पर' से बॉलीवुड में वापसी पर ऐसा क्यों बोलीं जेनेलिया देशमुख?

Genelia Deshmukh: जेनेलिया देशमुख ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जेनेलिया के काम को फिर से सुर्खियों में ला दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें डर था कि दर्शक उन्हें भूल गए होंगे, लेकिन फिल्म की सफलता ने उनकी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Genelia Deshmukh
Courtesy: Social Media

Genelia Deshmukh: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जेनेलिया के काम को फिर से सुर्खियों में ला दिया. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में, जेनेलिया ने अपनी वापसी, ऑडिशन और लोगों के रिएक्शन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें डर था कि दर्शक उन्हें भूल गए होंगे, लेकिन फिल्म की सफलता ने उनकी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. 

जेनेलिया ने पिछले एक दशक में फिल्मों से दूरी बनाए रखी थी. 2012 में रितेश देशमुख से शादी के बाद, वह अपने परिवार और बच्चों की परवरिश में व्यस्त रहीं. इस दौरान उन्होंने केवल कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स जैसे इट्स माई लाइफ और मिस्टर मम्मी में काम किया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में मैंने ज्यादा काम नहीं किया, शायद दोस्तों के लिए कोई गाना या छोटा-मोटा रोल. मैंने ओटीटी पर दो-तीन फिल्में कीं. मुझे लगा कि लोग मुझे भूल जाएंगे और मेरा कोई महत्व नहीं रह गया. लेकिन जब लोग कहते हैं कि वे मुझे और देखना चाहते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ है. यह आमिर खान की फिल्म है, तो जाहिर है इसे ज्यादा लोग देखते, लेकिन यह जानकर खुशी हुई कि लोग मुझे भी याद करते हैं. एक एक्टर और इंसान के तौर पर, यह एक खास जगह है जो हर किसी को नहीं मिलती.' 

जेनेलिया देशमुख की शानदार बॉलीवुड वापसी

सितारे जमीन पर में जेनेलिया ने आमिर खान की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है. इस रोल के लिए उन्हें तीन बार ऑडिशन देना पड़ा, जो उनके लिए एक अनोखा अनुभव था. जेनेलिया ने बताया, 'आमिर ने मेरे पति रितेश से पूछा कि क्या मैं काम कर रही हू्ं. फिर उन्होंने मुझे डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना से मिलने को कहा. मैंने ऑडिशन दिया और मुझे रोल मिल गया. 20 साल के करियर के बाद ऑडिशन देना अजीब लग सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह रोल पाने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं इसके लिए बहुत उत्साहित थी.'

जेनेलिया ने इंडस्ट्री में शादीशुदा एक्ट्रेसेस को लेकर बनी धारणाओं पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि शादीशुदा एक्ट्रेसेस को लीड रोल के लिए उपयुक्त नहीं हैं. लेकिन मुझे लगता है कि किरदार की गहराई और एक्टर का टैलेंट ज्यादा मायने रखती है. सही कास्टिंग से कहानी में जान आती है.

सितारे जमीन पर की कहानी

आरएस प्रसन्ना की डायरेक्टेड और आमिर खान व अपर्णा पुरोहित द्वारा निर्मित सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म 2007 की क्लासिक तारे जमीन पर की थीम पर आधारित है और स्पेनिश फिल्म चैंपियंस (2018) का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म में आमिर खान एक निलंबित बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा का रोल निभा रहे हैं, जो गुस्से की समस्या से जूझ रहा है.