menu-icon
India Daily

कहां गायब हुई त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ? 7 दिन पहले मां से हुई थी आखिरी बार बात, डीयू से कर रही थी पढ़ाई

त्रिपुरा की 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ के दिल्ली से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ने वाली स्नेहा आखिरी बार 7 जुलाई, 2025 को अपने परिवार से संपर्क में थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sneha Debnath missing
Courtesy: X

Sneha Debnath missing: त्रिपुरा की 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ के दिल्ली से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ने वाली स्नेहा आखिरी बार 7 जुलाई, 2025 को अपने परिवार से संपर्क में थी. इस घटना ने न केवल उनके परिवार को चिंता में डाल दिया है, बल्कि दिल्ली पुलिस और त्रिपुरा सरकार को भी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित किया है.

स्नेहा के परिवार ने बताया कि उसने पिछले चार महीनों से अपने बैंक खाते से कोई लेन-देन नहीं किया था. इसके अलावा, वह बिना किसी सामान के घर से निकली थी, जो इस मामले को और भी रहस्यमय बनाता है. स्नेहा ने सुबह 5:56 बजे अपने परिवार को सूचित किया कि वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला स्टेशन जा रही है. लेकिन तीन घंटे बाद भी जब उसका फोन नहीं मिला, तो परिवार ने पितुनिया से संपर्क किया. पितुनिया ने बताया कि वह स्नेहा से निर्धारित समय पर नहीं मिल पाई थी.

सिग्नेचर ब्रिज पर आखिरी बार दिखीं

परिवार की तहकीकात में पता चला कि एक कैब ड्राइवर ने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था. ड्राइवर ने इसकी पुष्टि भी की, लेकिन खराब सीसीटीवी फुटेज के कारण पुलिस स्नेहा के आगे के ठिकाने का पता नहीं लगा सकी. इस रहस्य ने जांच को और जटिल बना दिया है.

दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की तलाशी

स्नेहा के लापता होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के साथ मिलकर सात किलोमीटर के दायरे में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. एक सप्ताह तक चले इस अभियान के बावजूद, स्नेहा का कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात स्नेहा की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

त्रिपुरा सरकार का हस्तक्षेप

इस घटना ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा का ध्यान भी आकर्षित किया है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बयान जारी करते हुए कहा, "सबरूम निवासी स्नेहा देबनाथ, जो कथित तौर पर नई दिल्ली में लापता हो गई हैं, की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में आई है. इसके बाद, पुलिस को तत्काल और उचित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं."