menu-icon
India Daily

कलर्स चैनल का चेहरा होने की वजह से गौरव खन्न ने जीती बिग बॉस 19 की ट्रॉफी? खुद दिया ट्रोलर्स के सवाल का जवाब

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने शो अपनी फेम और कलर्स टीवी बैकग्राउंड की वजह से जीता. गौरव का कहना है कि उनकी जीत के पीछे 20 साल की मेहनत और शो में समझदारी भरा खेल है.

babli
Edited By: Babli Rautela
कलर्स चैनल का चेहरा होने की वजह से गौरव खन्न ने जीती बिग बॉस 19 की ट्रॉफी? खुद दिया ट्रोलर्स के सवाल का जवाब
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को हुआ और ट्रॉफी अपने नाम की टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने. उनकी जीत के बाद जहां बड़ी संख्या में फैंस खुश नजर आए, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कहना शुरू कर दिया कि गौरव ने यह शो अपनी पॉपुलैरिटी और चैनल बैकग्राउंड की वजह से जीता है. खास तौर पर यह दावा किया गया कि वह कलर्स टीवी का चेहरा रहे हैं, इसलिए उन्हें फायदा मिला. अब इन सभी आरोपों पर गौरव खन्ना ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी जीत किसी चैनल की वजह से नहीं बल्कि सालों की मेहनत का नतीजा है. गौरव ने कहा कि लोग यह मान लेते हैं कि अगर कोई जाना पहचाना चेहरा है तो उसे सब कुछ आसानी से मिल जाता है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है.

पंद्रह साल से कलर्स का हिस्सा नहीं हैं गौरव खन्ना

गौरव खन्ना ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह पिछले 15 सालों से कलर्स टीवी का चेहरा नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि कलर्स पर उनका आखिरी शो साल 2010 में आया था. उस शो में उनके साथ यामी गौतम नजर आई थीं. गौरव ने तंज भरे अंदाज में कहा कि अगर 15 साल पहले एक शो करने के बाद भी लोग उन्हें 2025 में कलर्स का चेहरा मानते हैं, तो यह उनकी लोकप्रियता का सबूत है, न कि किसी चैनल का समर्थन.

मेहनत को बताया जीत की असली वजह

गौरव ने कहा कि उन्होंने 20 साल तक लगातार मेहनत की है. टीवी इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं होता. उन्होंने यह भी साफ किया कि कोई भी शो सिर्फ बैकग्राउंड या नाम के दम पर नहीं जीता जा सकता. बिग बॉस जैसे शो में जीतने के लिए आपको हर दिन खुद को साबित करना पड़ता है. उनका मानना है कि अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म नहीं किया होता तो ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं होती.

बिग बॉस को बताया सीखने का मंच

गौरव खन्ना ने बिग बॉस को सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं बल्कि सीखने का अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि वह वहां किसी को हराने या नीचा दिखाने के इरादे से नहीं गए थे. उन्हें पहले से पता था कि शो में लोगों को टारगेट किया जाएगा, बदनाम किया जाएगा और मानसिक दबाव बनाया जाएगा. लेकिन उनका लक्ष्य खुद को बेहतर इंसान बनाना था.

गौरव ने यह भी कहा कि बिग बॉस एक समझदारी वाला खेल है, अगर आप इसे सही तरीके से समझें. उन्होंने पहले दिन से तय कर लिया था कि वह घर में मौजूद 15 या 16 लोगों को खुश करने के लिए नहीं आए हैं. उनके फैसले उनके अपने थे और वह उन्हीं पर टिके रहे. यही वजह रही कि उन्होंने खुद को अनावश्यक लड़ाइयों से दूर रखा.