Bigg Boss 18: भारत के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के नए सीजन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और अब फैंस बेसब्री से बिग बॉस के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. भाईजान सलमान खान के बगैर बिग बॉस की बात हो भला ये कैसे मुमकिन है. बिग बॉस और सलमान मानो एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं और इस बात में कोई शक-शुबहा नहीं कि सलमान खान की तरह बिग बॉस को कोई और होस्ट नहीं कर सकता.
सलमान ना केवल शो के प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फटकार भी लगाते हैं. फैंस को इस बात की बेहद खुशी है कि इस बार भी भाईजान सलमान खान ही शो के 18वें सीजन को होस्ट करेंगे.
एक कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर
बिग बॉस के लिए अन्य सेलेब्रिटीज से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है हालांकि अभी अन्य प्रतिभागियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.
5 अक्टूबर को होगा प्रीमयर
शो के शुरू होने में अब केवल एक महीने का समय बचा है. 5 अक्टूबर 2024 को शो का प्रीमियर होगा. हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो सकता है लेकिन अब इसकी डेट फाइनल हो चुकी है. बता दें कि बिग बॉस 17 का ताज मुनव्वर फारूकी ने सिर पर सजा था.
सुर्खियों में बिग बॉस ओटीटी 3
वर्तमान में बिग बॉस का डिजिटल वर्जन बिग बॉस ओटीटी 3 काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. शो के प्रतिभागी सना मकबूल, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, विशाल पांडे, अरमान मलिक, कृतिका मलिक और शिवामी कुमारी जैसे कलाकार शो को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Doston ke beech hui aakhir mein ladayi!😳 Kyun hua Lovekesh aur Vishal ke beech war of words!
— JioCinema (@JioCinema) July 24, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@loveutuber #VishalPandey #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3#BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/K4FAaFJoOa
साथ ही लोगों को अनिल कपूर की होस्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. बिग बॉस ओटीटी 3 अपने आखिरी पड़ाव की ओर है और अगस्त के पहले वीकेंड में यह खत्म हो जाएगा. अब तक पांच प्रतिभागी दीपक चौरसिया, पायल मलिक, पोलोमी दास, मुनीषा खटवानी और चंद्रिका दीक्षित शो से बाहर हो चुके हैं.
Shivani is that one friend jiski hasi joke se zyada funny hoti hai 🤣
— JioCinema (@JioCinema) July 24, 2024
Watch #BiggBossOTT3 now streaming free on #JioCinema.
Watch now: https://t.co/Nb2vyLFQCu@shivanikumari00 @SANAKHAN_93 @loveutuber #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss pic.twitter.com/H3PNjjtc40