Udaipur Files X Review: लंबे इंतजार और तमाम बाधाओं के बाद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' आखिरकार 8 अगस्त 2025 को देशभर के 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था. विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसे दिल छूने वाली फिल्म बता रहे हैं.
तमाम बाधाओं के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'उदयपुर फाइल्स'
फिल्म की कहानी उस दुखद घटना को दर्शाती है, जिसमें कन्हैया लाल की हत्या एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुई थी. निर्माता अमित जानी और निर्देशक भरत श्रीनेट ने इस संवेदनशील मुद्दे को साहस के साथ पेश किया है. फिल्म को शुरू में 11 जुलाई 2025 को रिलीज होना था, लेकिन सेंसर बोर्ड और कानूनी अड़चनों के कारण इसमें देरी हुई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में 55 कट्स लगाए और दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई सुनवाई के बाद आखिरकार रिलीज की राह खुली.
"एक निर्दोष की हत्या...
अब सच्चाई पर से परदा उठेगा।
'Udaipur Files' एक ऐसी कहानी, जिसे जानना हर भारतीय के लिए ज़रूरी है।"@gauravbhatiabjp pic.twitter.com/1UEYbF62rR
— Deni Patel (@Denipatel_) August 8, 2025
एक्स पर दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'उदयपुर फाइल्स' एक दर्जी की सच्ची कहानी है, जो सनातन के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है. अमित जानी को बधाई!'
#UdaipurFiles ;
Film, based on the 2022 Kanhaiya Lal murder, faced #DelhiHighCourt, scrutiny. Critics said, it vilified
Muslims, risking unrest. Accused’s plea argued: it threatened a fair trial.
An uncertified trailer led to legal challenges against #CBFC approval. pic.twitter.com/lAprj4muWx
— Dr. Subhash (@Subhash_LiveS) August 8, 2025
एक दूसरे यूजर ने इसे अमेजिंग और दिल को छूने वाली फिल्म बताया. कन्हैया लाल की पत्नी जसोदा साहू ने भी फिल्म का समर्थन करते हुए कहा, 'यह फिल्म हमारे परिवार के दर्द को दर्शाती है. इसे हर किसी को देखना चाहिए.'
कौन थे कन्हैया लाल?
कन्हैया लाल उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में अपनी छोटी सी दर्जी की दुकान चलाते थे. एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले कन्हैया अपनी मेहनत और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी जसोदा साहू और दो बच्चे थे. उनकी जिंदगी सामान्य थी, लेकिन एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनकी दुनिया को उलट-पुलट कर दिया.