menu-icon
India Daily

श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे रजनीकांत, क्या अपशकुन की वजह से कभी नहीं किया प्रपोज?

Rajinikanth Love Story: रजनीकांत की एक्टिंग कितनी शानदार होती है इसका अंदाजा उनकी फैन फॉलोइंग के पता लग सकता है. वहीं, फिल्म स्क्रीन पर रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी. दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी था. क्या आपको पता है रजनीकांत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे. आइए जानते हैं इस दिलचस्प कहानी के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajinikanth-Sridevi
Courtesy: Pinterest

Rajinikanth-Sridevi: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत किसी पहचान के मोहताज नहीं है. थलाइवा अपने शानदार एक्टिंग और सक्सेसफुल करियर के लिए खूब मशहूर हैं. रजनीकांत की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प का कहानियां वायरल होती रहती हैं. क्या आपको पता है कि रजनीकांत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे. जी हां, रजनीकांत एक समय पर श्रीदेवी से खूब प्यार करते थे और एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे.

यह दिलचस्प किस्सा रजनीकांत ने खुद शेयर किया था. रजनीकांत और श्रीदेवी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री साल 1976 की फिल्म 'मूंदरू मुदिचु' से शुरू हुआ था. इस फिल्म से श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इस फिल्म के जरिए रजनीकांत की मुलाकात श्रीदेवी से हुई. इसी वक्त से रजनीकांत और श्रीदेवी का बॉन्ड  बढ़ने लग गया. इसके बाद दोनों ने अलग-अलग भाषाओं में लगभग 19 फिल्में की थी. 

क्यों नहीं किया प्रपोज

इसी बीच रजनीकांत और श्रीदेवी की दोस्ती गहरी होती गई . इसके साथ श्रीदेवी की मां से रजनीकांत का रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि एक्टर ने शादी को लेकर एक्ट्रेस की मां से भी बात की थी. एक इंटरव्यू के अनुसार, रजनीकांत एक्ट्रेस के घर उन्हें प्रपोज करने पहुंच गए थे. जब दोनों गृह प्रवेश के दौरान घर के अंदर दोनों ने कदम रखे तभी अचानक से बिजली चली गई. रजनीकांत ने इसे अपशकुन समझा और वह बिना बताए घर से वापस लौट गए थे. इसके बाद रजनीकांत ने कभी इसका जिक्र नहीं किया और दोनों की दोस्ती बरकरार रही. 

इस फिल्म में आएंगे नजर

रजनीकांत की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म  'वेट्टाइयां' अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल और मंजू वारियर जैसे कई फेमस सेलेब्स नजर आएंगे. वहीं, रजनीकांत 'कुली' के लिए लोकेश कनगराज के साथ भी काम करने वाले हैं .

 

 


 


Icon News Hub