नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी के साथ पंजाब में एन्जॉय कर रहे हैं. अभी हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी ने 'हार्ट अटैक परांठा' खाया था, अब उससे जुड़ी खबर आ रही हैं कि दुकानदार वीर दविंदर को कपिल शर्मा को पराठा खिलाना महंगा पड़ गया है, क्योंकि उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो हम आपको बता दें कि क्या है पूरा मामला-
Comedian Kapil Sharma had visited Jalandhar, Punjab, with his wife Ginni Chatrath Sharma and savoured the renowned heart attack desi ghee parathas of Model Town. During his visit, he took photographs with Veer Davinder and others. #ghaintpunjab #kapilsharma #jalandhar pic.twitter.com/OoAXp8x4aO
— Ghaint Punjab (@GhaintPunjab) December 31, 2023
दरअसल, इन दिनों 'हार्ट अटैक' पराठा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी को लेकर जालंधर गए थे जहां उन्होंने उनको 'हार्ट अटैक' पराठा खिलाया. पराठा खाने के बाद कॉमेडियन ने उनकी खूब तारीफ भी की थी हालांकि, आपको बता दें कि 'हार्ट अटैक परांठा' बनाने वाले वीर दविंदर के खिलाफ जालंधर के थाना में अब तक 6 केस दर्ज किया गया है.
यह मामला उन पर इसलिए किया गया है क्योंकि उन्होंने Kapil Sharma और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को पराठे खिलाने के लिए अपनी दुकान देर रात खोलकर रखी थी. इसी सिलसिले में वीर दविंदर के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज हुआ था.
अब इस बीच दविंदर सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनको कमरे में बंद करके उनके साथ मारपीट की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर दविंदर ने SHO अजायब सिंह पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. वीर दविंदर ने कहा कि मॉडल टाउन में देर रात को अपनी दुकान खोलकर ही वह अपने परिवार का पेट पालते हैं ऐसे में जब SHO अजायब सिंह को इस बात की जानकारी मिली की उनकी दुकान पर कपिल शर्मा पराठे खाने आए हैं, तो उन्होंने उनको उठा लिया और उनके साथ मारपीट की. ऐसे में दविंदर सिंह ने SHO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.