menu-icon
India Daily

Zubeen Garg Death: पाकिस्तान में जुबिन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि, कराची कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल

कराची में एक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रॉक बैंड खुदघर्ज ने जुबिन गर्ग को याद करते हुए उनके सुपरहिट गाने 'या अली' को स्टेज पर गाया. 2006 की बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' का यह गाना, जिसमें इमरान हाशमी, कंगना रनौत और शाइनी आहूजा थे, आज भी युवाओं का फेवरेट है. बैंड के सदस्यों ने जोशो-खरोश से गीत गाया और दर्शक भी तालियों और नाचे से जुड़ गए.

antima
Edited By: Antima Pal
Zubeen Garg Death: पाकिस्तान में जुबिन गर्ग को दी गई श्रद्धांजलि, कराची कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल
Courtesy: social media

Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक-गीतकार जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज और संगीत हमेशा जिंदा रहेगा. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्विमिंग के दौरान दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दुखद घटना ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया. लाखों प्रशंसकों ने गुवाहाटी में उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया, जहां राज्य सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. लेकिन अब पाकिस्तान से एक ऐसा श्रद्धांजलि का वीडियो सामने आया है, जो सीमाओं से परे संगीत की एकता दिखाता है. 

कराची में एक कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी रॉक बैंड खुदघर्ज ने जुबिन गर्ग को याद करते हुए उनके सुपरहिट गाने 'या अली' को स्टेज पर गाया. 2006 की बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' का यह गाना, जिसमें इमरान हाशमी, कंगना रनौत और शाइनी आहूजा थे, आज भी युवाओं का फेवरेट है. बैंड के सदस्यों ने जोशो-खरोश से गीत गाया और दर्शक भी तालियों और नाचे से जुड़ गए. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बैंड ने कैप्शन लिखा, 'कराची से प्यार के साथ जुबिन गर्ग आप हमारी प्लेलिस्ट में हमेशा रहेंगे.' यह श्रद्धांजलि न सिर्फ भावुक है, बल्कि दोनों देशों के संगीत प्रेमियों के बीच पुल का काम कर रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khudgharz (@khudgharzofficial)

खुदघर्ज बैंड, जो रॉक और फ्यूजन म्यूजिक के लिए जाना जाता है, ने इस परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि जुबिन का जादू सिर्फ भारत तक सीमित नहीं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'संगीत की कोई सरहद नहीं होती 'या अली' गाकर दिल छू लिया.' जुबिन के निधन के बाद असम में जांच भी तेज हो गई है. उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि बैंड मेंबर ने जहर देने का आरोप लगाया. पुलिस मर्डर चार्ज के तहत केस चला रही है.

जुबिन गर्ग का सफर प्रेरणादायक था. असमिया, बंगाली और हिंदी संगीत में उनका योगदान अमिट है. उन्होंने फिल्मों में अभिनय भी किया, कविताएं लिखीं और सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाई. 2019 में नागरिकता कानून के खिलाफ आंदोलन में उनकी भूमिका यादगार है. खुदघर्ज ने इस प्रदर्शन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, 'कराची से प्यार के साथ, जुबिन गर्ग आप हमारी प्लेलिस्ट में हमेशा रहेंगे धन्यवाद.' यह श्रद्धांजलि देखकर प्रशंसक भावुक हो गए. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद इस वीडियो ने दोनों देशों के प्रशंसकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस पहल की जमकर तारीफ की.