menu-icon
India Daily

Filmfare Awards 2025: 25 साल के इंतजार के बाद अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, कहां गायब थी पत्नी ऐश्वर्या?

Filmfare Awards 2025: अभिषेक बच्चन ने फिल्मआई वांट टू टॉक के लिए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता. अवॉर्ड ग्रहण करते हुए वे भावुक हो गए और यह ट्रॉफी अपने पिता अमिताभ व बेटी आराध्या को समर्पित की.

babli
Edited By: Babli Rautela
Filmfare Awards 2025
Courtesy: Instagram

Filmfare Awards 2025: अहमदाबाद में शनिवार, 11 अक्टूबर को आयोजित70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अभिनेताअभिषेक बच्चन के लिए वह पल किसी सपने के सच होने जैसा था. अपनी 2024 की फिल्मआई वांट टू टॉक के लिए अभिषेक ने बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित ब्लैक लेडी ट्रॉफी अपने नाम की. यह उनका पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड था, जिसे उन्होंनेकार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) के साथ साझा किया. मंच पर जाते हुए और पुरस्कार ग्रहण करते समय अभिषेक भावुक नज़र आए — उनके चेहरे पर गर्व और विनम्रता दोनों झलक रहे थे.

इस भावुक पल को और भी खास बना दियाअमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन ने. पुरस्कार ग्रहण करते हुए अभिषेक ने कहा, 'इस साल मेरे फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हुए हैं, और मुझे याद नहीं कि मैंने इस क्षण के लिए कितनी बार दर्पण के सामने भाषण का अभ्यास किया है. यह एक सपना रहा है.' उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा, 'कार्तिक बहुत भावुक हो गए और अब मुझे भी भावुक कर दिया. मुझे लगा था मैं नहीं रोऊंगा, लेकिन आज... यह पल मेरे करियर का सबसे खास पल है.'

'यह आसान नहीं रहा, लेकिन यह इसके लायक है'

अपनी स्पीच के दौरान अभिषेक ने संघर्ष और धैर्य से भरे अपने करियर की झलक दिखाई. उन्होंने कहा, 'पिछले 25 सालों में मेरे साथ काम करने वाले, मुझ पर विश्वास करने वाले सभी निर्देशकों और निर्माताओं का धन्यवाद. यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन हर उतार-चढ़ाव ने मुझे कुछ सिखाया है. यह निश्चित रूप से इसके लायक रहा है.' अभिषेक ने आगे कहा कि यह अवॉर्ड उन सभी लोगों के लिए है जो अपने सपनों पर विश्वास रखते हैं, 'अगर आपका कोई सपना है, तो उस पर भरोसा रखें, खुद पर यकीन रखें और हर दिन उसे पूरा करने के लिए मेहनत करें. 25 साल का समय लंबा होता है, लेकिन सच्ची लगन कभी बेकार नहीं जाती.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

ऐश्वर्या और आराध्या को किया समर्पित

अभिषेक ने अपने भाषण के आखिर में अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा, 'ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे अपने सपनों को साकार करने का मौका देने के लिए धन्यवाद. मैं जानता हूं कि उनके त्याग के बिना मैं आज यहां नहीं होता. यह फिल्म एक पिता और बेटी की कहानी है, इसलिए मैं यह ट्रॉफी अपने दो हीरोज को समर्पित करता हूं.' अभिषेक ने यह पुरस्कार अपनी मां जया बच्चन,बहन श्वेता बच्चन और भतीजी नव्या नवेली नंदा की मौजूदगी में ग्रहण किया. हालांकि, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन समारोह में मौजूद नहीं थीं.