Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है. राज्य सरकार ने सीआईडी विभाग में सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट police.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह नियुक्तियां संविदा आधार पर 11 माह के लिए की जाएंगी.
इस भर्ती के जरिए कुल 189 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 89 पद सहायक निदेशक और 100 पद वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक के लिए हैं. बिहार पुलिस सीआईडी ने यह पहल राज्य की फॉरेंसिक जांच प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिए की है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले योग्यता, पात्रता और आयु सीमा की पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि न हो.
सहायक निदेशक के लिए उम्मीदवारों के पास विषयवार विशेष योग्यता होना जरूरी है;
रसायन प्रभाग: MSc/MTech इन फॉरेंसिक साइंस, केमिस्ट्री, बायोकैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी या टॉक्सिकोलॉजी.
भौतिकी प्रभाग: MSc/MTech फॉरेंसिक साइंस, फिजिक्स या मैथ्स में या BTech/BE इन कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, मैकेनिकल के साथ 1 साल की विशेषज्ञता.
जीव विज्ञान प्रभाग: MSc/MTech इन फॉरेंसिक साइंस, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स या मॉलिक्यूलर बायोलॉजी.
मनोविज्ञान प्रभाग: MSc/MTech या M.Phil इन साइकोलॉजी या क्लीनिकल साइकोलॉजी.
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए भी योग्यता लगभग समान रखी गई है;
रसायन प्रभाग: MSc/MTech इन फॉरेंसिक साइंस, केमिस्ट्री या बायोकैमिस्ट्री.
भौतिकी प्रभाग: MSc/MTech इन फॉरेंसिक साइंस, फिजिक्स या मैथ्स या BTech/BE इन कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन के साथ 1 साल की विशेषज्ञता.
जीव विज्ञान प्रभाग: MSc/MTech इन फॉरेंसिक साइंस, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स या मॉलिक्यूलर बायोलॉजी.
मनोविज्ञान प्रभाग: MSc/MTech या MA इन साइकोलॉजी या क्लीनिकल साइकोलॉजी.
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है (1 अक्टूबर 2025 के अनुसार), जबकि सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई है.
प्रत्येक आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा, जिसे ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है.