menu-icon
India Daily

Muttaqi Taj Mahal Visit Cancelled: ताजमहल पहुंचने से पहले अफगान विदेश मंत्री का दौरा रद्द! आखिर मिनटों में क्या हुआ ऐसा?

Muttaqi Taj Mahal Visit Cancelled: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का आगरा दौरा आखिरी समय में रद्द कर दिया गया. रविवार सुबह उनके ताजमहल भ्रमण का कार्यक्रम तय था, लेकिन अचानक रद्द होने से पुलिस और प्रशासन की तमाम तैयारियां बेकार हो गईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Muttaqi Taj Mahal Visit Cancelled
Courtesy: Social Media

Muttaqi Taj Mahal Visit Cancelled: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का रविवार को ताजमहल देखने का कार्यक्रम तय था. लेकिन उनके आगमन से कुछ घंटे पहले ही यह दौरा रद्द कर दिया गया. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि 'मौलवी आमिर खान मुत्ताकी का दौरा रद्द कर दिया गया है, फिलहाल किसी नए कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.'

मुत्ताकी के आगरा आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने व्यापक सुरक्षा तैयारियां की थीं. सहारनपुर हिंसा के बाद प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था. ताजमहल क्षेत्र और शिल्पग्राम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अफगान विदेश मंत्री सुबह 9 बजे देवबंद से शिल्पग्राम पहुंचने वाले थे और 11 से 12 बजे तक ताजमहल का भ्रमण करने का कार्यक्रम था. लेकिन यात्रा रद्द होने के कारण अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का पूरा प्लान धरा रह गया.

मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर भी लगी रोक

शहर के मुफ्ती मजीद रूमी की अगुवाई में स्थानीय मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मौलवी आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात करना चाहता था. हालांकि, जिला प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को अफगान मंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी थी. प्रशासन का कहना था कि दौरे के दौरान केवल औपचारिक कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे.

अंतिम क्षणों में क्यों रद्द हुआ दौरा?

दौरा रद्द होने के कारणों को लेकर फिलहाल आधिकारिक बयान नहीं आया है. सुरक्षा कारणों या राजनयिक स्तर पर हुए किसी बदलाव को इसकी वजह माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन अब केंद्र से नई तारीख या कार्यक्रम को लेकर निर्देशों का इंतजार कर रहा है. अफगानिस्तान के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के आगमन को देखते हुए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी आगरा प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा रणनीति तैयार की थी. ताजमहल के आसपास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया था.

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'हमने पूरी तैयारी कर रखी थी. ताजमहल परिसर, शिल्पग्राम और वीआईपी रूट पर सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था कर दी गई थी, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने की सूचना आखिरी समय में मिली.'