menu-icon
India Daily

फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा '120 बहादुर' का ओपनिंग डे रहा फीका, फिर भी 14 फिल्मों को पीछे छोड़ा! जानें कैसे?

फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा '120 बहादुर' ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाई नहीं की है. इसके बावजूद फिल्म ने 14 फिल्मों को मात दे दी है. चलिए जानते हैं कि कैसे?

auth-image
Edited By: Antima Pal
120 Bahadur BO Day 1
Courtesy: x

फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा '120 बहादुर' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. 1962 के रेजांग ला युद्ध पर बनी ये फिल्म असली सैनिकों की बहादुरी को सलाम करती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार पहले दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये नेट कमाई की. 

ओवरऑल ऑक्यूपेंसी सिर्फ 8.58% रही, जो सुबह के 4.52% से शुरू होकर रात के 14.7% तक पहुंची. दिल्ली-एनसीआर में 766 शोज के बावजूद सिर्फ 8.25% ऑक्यूपेंसी मिली. ये आंकड़े शुरुआती हैं, फाइनल नंबर्स आने पर थोड़ा बदलाव हो सकता है. 

'120 बहादुर' का ओपनिंग डे रहा फीका

फिल्म को एडल्ट कॉमेडी 'मस्ती 4' से सीधा मुकाबला मिला, जो 2.50 करोड़ के साथ मामूली बढ़त ले गई. इसके अलावा, पहले से चल रही 'दे दे प्यार दे 2' (8वें दिन 2.25 करोड़), 'हक़' और 'द ताज स्टोरी' ने भी स्क्रीन्स छीनीं. फिर भी '120 बहादुर' ने कई पुरानी फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उदाहरण के लिए 2004 की 'मस्ती' (1.80 करोड़), 2019 की 'द स्काई इज पिंक' (फरहान की पिछली फिल्म, 2.10 करोड़) और 2025 की 'ग्राउंड जीरो' (1.75 करोड़) जैसे टाइटल्स को पीछे छोड़ दिया. 

120 सिपाहियों की वीरता पर आधारित है फिल्म

कुल मिलाकर ये 14 छोटी-मझोली रिलीज से बेहतर साबित हुई, जो वॉर जॉनर की चुनौतियों को दिखाता है. फिल्म की स्टोरी मेजर शैतान सिंह (फरहान अख्तर) और 120 सिपाहियों की वीरता पर आधारित है, जो चाइनीज आर्मी के खिलाफ लड़े. राशी खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना जैसे कलाकारों ने सपोर्ट किया. डायरेक्टर रजनीश रजी घई ने रियलिस्टिक बैटल सीन और इमोशनल डेप्थ पर फोकस किया. 

एक तरफ फरहान की इंटेंस एक्टिंग और वॉर सीन की तारीफ, तो दूसरी तरफ स्टोरी की स्लो पेस पर सवाल. अब सवाल ये कि वीकेंड पर क्या जंप आएगा? अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो 10-12 करोड़ का वीकेंड पॉसिबल है. बजट 50 करोड़ के आसपास है, ओवरसीज में भी रिस्पॉन्स ठीक है. बॉलीवुड में वॉर फिल्में जैसे 'सैम बहादुर' (6.25 करोड़ ओपनिंग) से तुलना हो रही, लेकिन '120 बहादुर' क्वालिटी से जीत सकती है.