menu-icon
India Daily

'दे दे प्यार दे 2' ने 8वें दिन दिखाई दमदार पकड़! नई रिलीज के बावजूद कर ली इतने करोड़ की कमाई

अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने 8वें दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया है. नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई में कुछ खास असर नहीं पड़ा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
De De Pyaar De 2
Courtesy: x

बॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे 2' थिएटर्स में अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ठीक-ठाक परफॉर्मेंस किया था. उम्मीद थी कि दूसरे वीकेंड पर नई फिल्मों 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' के आने से इसका कलेक्शन गिरेगा, लेकिन फिल्म ने शुक्रवार को सरप्राइज दे दिया.

सैकनिल्क के मुताबिक आठवें दिन फिल्म ने करीब 2.25 करोड़ रुपये नेट कमाए, जो काफी संतोषजनक है. अब तक कुल 53.50 करोड़ का बिजनेस हो चुका है. पहले दिन 8.75 करोड़ से शुरूआत करने वाली फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा जंप दिखाया था. सोमवार से गुरुवार तक स्टेडी रहा, लेकिन फ्राइडे को नई रिलीज के प्रेशर में भी ये गिरावट नहीं आई. फैमिली एंटरटेनर होने की वजह से मेट्रो सिटीज में खासा रिस्पॉन्स मिला है. ह्यूमर, इमोशंस और लव स्टोरी का मिक्स दर्शकों को थिएटर खींच ला रहा है.

फैन्स की तारीफों का पुल बंधा

सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अजय देवगन की एक्टिंग और रकुल की फ्रेशनेस कमाल की है. माधवन का रोल भी हिट.' तो दूसरे ने कहा- 'फैमिली के साथ देखने लायक, हंसी-रोने का परफेक्ट बैलेंस.' डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने पुरानी फिल्म की यादें ताजा करते हुए नया ट्विस्ट जोड़ा है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा. जावेद जाफरी और इशिता दत्त के सपोर्टिंग रोल्स भी मजा दोगुना कर देते हैं.

भविष्य में क्या उम्मीद?

अगर शनिवार-रविवार पर छुट्टियों का फायदा मिला और वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो दूसरे वीकेंड के अंत तक 60 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 78 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है, जिसमें ओवरसीज मार्केट्स का अच्छा योगदान है.

बॉलीवुड में रोम-कॉम्स की कमी थी, ये फिल्म उसी गैप को भर रही. बजट के लिहाज से अगर 70-80 करोड़ तक पहुंची, तो सेफ साबित हो जाएगी. 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' ने ओपनिंग में मुश्किलें पैदा कीं, लेकिन 'दे दे प्यार दे 2' ने साबित कर दिया कि अच्छी स्टोरी हमेशा टिकती है. अगर आप लाइट-हार्टेड एंटरटेनमेंट ढूंढ रहे हैं, तो ये मिस न करें.