menu-icon
India Daily

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' अब 18 नवंबर से सिनेमाघरों में, रेजांग ला की बहादुरी को सलाम

फरहान अख्तर डायरेक्टर रजत कुलकर्णी के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. फरहान खुद लीड रोल में हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं. फिल्म में हाई-टेक वीजेएफएक्स, रियल लोकेशंस पर शूटिंग और ऑथेंटिक यूनिफॉर्म्स का इस्तेमाल किया गया है. म्यूजिक भी बैकग्राउंड में जोश भर देगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
120 Bahadur
Courtesy: x

बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म '120 बहादुर' अब दर्शकों को पहले ही देखने का मौका मिलेगा. पहले यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने बड़ा सरप्राइज देते हुए इसे तीन दिन पहले यानी 18 नवंबर से दिखाने का ऐलान कर दिया है. जी हां अब आप इस वार फिल्म को चुनिंदा थिएटर्स में पेड प्रिव्यू के जरिए एंजॉय कर सकेंगे. यह फैसला फिल्म की थीम से जुड़ा हुआ है और देशभक्ति की भावना से भरा है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स...

फिल्म की कहानी

रेजांग ला की वीर गाथा‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चाइना युद्ध की उस ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जो रेजांग ला में लड़ी गई थी. इस जंग में भारतीय आर्मी के बहादुर सैनिकों ने दुश्मन की बड़ी फौज के सामने डटकर मुकाबला किया. सिर्फ 120 जवान थे, लेकिन उन्होंने हजारों चीनी सैनिकों को रोका और अपनी जान की बाजी लगा दी. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जो परम वीर चक्र से सम्मानित हुए थे. 

यह स्टोरी न सिर्फ एक्शन से भरपूर है, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और बहादुरी की मिसाल पेश करती है. ट्रेलर देखकर ही फैंस एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें हाई-ऑक्टेन वॉर सीन्स, इमोशनल मोमेंट्स और शानदार सिनेमेटोग्राफी दिखाई गई है. 

रिलीज डेट क्यों बदली? 

मेकर्स ने फिल्म को 21 नवंबर की बजाय 18 नवंबर से रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि 18 नवंबर को रेजांग ला की लड़ाई की 63वीं एनिवर्सरी है. उस दिन 1962 में हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और देश के लिए शहादत दी. प्रोड्यूसर्स का कहना है कि यह कदम उन शहीदों को ट्रिब्यूट है. वे चाहते हैं कि दर्शक एनिवर्सरी के ठीक दिन फिल्म देखकर उन बहादुरों की याद को ताजा करें.

एक्सेल एंटरटेनमेंट और मेकर्स की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, 'यह फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि हमारे हीरोज की सच्ची कहानी है. 18 नवंबर को थिएटर्स में आकर सलाम करें उन 120 बहादुरों को!' हालांकि पूरी फिल्म 21 नवंबर को ही ग्रैंड रिलीज होगी. 18 नवंबर को सिर्फ सेलेक्टेड सिनेमाघरों में पेड प्रिव्यू शोज होंगे. टिकट्स जल्द ही बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हो जाएंगी. अगर आप वार मूवीज के फैन हैं, तो यह मौका मिस न करें.

बॉलीवुड में ऐसी वार फिल्में कम आती हैं, जो रियल हीरोज पर फोकस करें. 'उरी' और 'बॉर्डर' की तरह '120 बहादुर' भी हिट साबित हो सकती है.