menu-icon
India Daily

कामिनी कौशल के निधन पर अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'एक-एक करके सब हमें छोड़कर जा रहे'

दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल के निधन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक लंबा और दिल छूने वाला नोट शेयर किया. 98 साल की उम्र में कामिनी कौशल ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan Vlog
Courtesy: x

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी भावुक बातों से फैंस का दिल जीत लेते हैं. इस बार उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल के निधन पर एक लंबा और दिल छूने वाला नोट शेयर किया. 98 साल की उम्र में कामिनी कौशल ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर शनिवार को ये पोस्ट लिखी, जिसमें पुरानी दोस्ती, फिल्म इंडस्ट्री का योगदान और दुख की गहराई साफ झलक रही है. फैंस इसे पढ़कर इमोशनल हो गए.

अमिताभ ने लिखा, "एक और नुकसान... पुराने दिनों की प्यारी फैमिली फ्रेंड... जब विभाजन नहीं हुआ था... कामिनी कौशल जी... लेजेंडरी आर्टिस्ट, एक आइकन, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया. वो आखिरी पल तक हमारे साथ रहीं. उनका परिवार और मां जी का परिवार विभाजन से पहले पंजाब में बहुत करीबी दोस्त थे." ये लाइनें पढ़कर लगता है जैसे बिग बी न सिर्फ एक एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं, बल्कि बचपन की दोस्ती और पुराने भारत की याद ताजा कर रहे हैं. 

https://www.tumblr.com/srbachchan/800261335510335488/day-6485

कामिनी कौशल का जन्म 1927 में लाहौर में हुआ था. विभाजन के बाद वो भारत आईं और फिल्मों में छा गईं बिग बी आगे लिखते हैं- "एक बहुत ही सौम्य, गर्मजोशी भरी, प्यार करने वाली और टैलेंटेड आर्टिस्ट हमें छोड़कर चली गईं... 98 साल की उम्र में... एक युग चला गया... न सिर्फ फिल्म वालों के लिए, बल्कि दोस्तों के ग्रुप के लिए भी. एक-एक करके सब हमें छोड़कर जा रहे हैं... ये बहुत दुख भरा पल है, जो अब सिर्फ संवेदना और प्रार्थना से भरा है. उनके शुरुआती दिनों के लेजेंडरी परफॉर्मेंस अब सिर्फ यादें रह गए." 

'नीचा नगर' से किया डेब्यू

ये शब्द इतने सच्चे हैं कि हर कोई रिलेट कर सकता है. उम्र के इस पड़ाव पर बिग बी खुद भी पुरानी पीढ़ी को अलविदा कहते देख रहे हैं. कामिनी कौशल बॉलीवुड की पहली हीरोइनों में से एक थीं. 1946 में फिल्म 'नीचा नगर' से डेब्यू किया, जो कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म थी. दिलीप कुमार के साथ 'शहीद', 'आरजू', 'दो बीघा जमीन' जैसी क्लासिक फिल्में कीं. राज कपूर, देव आनंद जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की. वो न सिर्फ एक्ट्रेस थीं, बल्कि प्रोड्यूसर और राइटर भी रहीं.