मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान 2024 में यूट्यूब व्लॉगिंग की दुनिया में उतरीं थी. शुरुआत में उन्होंने इसे एक एक्सपेरिमेंट की तरह लिया, लेकिन देखते ही देखते उनका चैनल दर्शकों के बीच बेहद फेमस हो गया. उनके कुक दिलीप के साथ उनकी फनी बॉन्डिंग और मजेदार कुकिंग व्लॉग ने इंटरनेट पर खास पहचान बना ली. दिलीप भी फराह के साथ अचानक ही सोशल मीडिया स्टार बन गए.
हाल ही में सोहा अली खान के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान फराह ने पहली बार खुलकर अपनी कमाई के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी नई फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की, उन्हें पता था कि शूटिंग शुरू होने में लगभग एक साल लगेगा. इसी बीच उनकी टीम ने उन्हें यूट्यूब शुरू करने का सुझाव दिया.
फराह ने कहा कि उनका यह फैसला सिर्फ मजे के लिए नहीं था बल्कि परिवार के लिए भी जरूरी था. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे जल्द ही यूनिवर्सिटी जाने वाले हैं और यूट्यूब उन्हें उनकी पढ़ाई के लिए अतिरिक्त बचत करने में मदद कर रहा है.
फराह ने बताया कि उन्होंने खाने से जुड़ा कंटेंट बनाने का फैसला किया और दिलीप को कैमरे पर लाने का प्लान तैयार किया. वह उन्हें डायलॉग और पंचलाइन बोलने को कहती थीं. यही फार्मूला दर्शकों को इतना पसंद आया कि उनके दूसरे व्लॉग तक उन्हें सिल्वर प्ले बटन मिल गया. उनका कंटेंट कुकिंग, सेलेब्रिटी होम टूर, इंटरैक्शन और ह्यूमर का परफेक्ट मेल है, जो अब उनकी पहचान बन चुका है.
जब फराह से पूछा गया कि उन्हें यूट्यूब से कितनी कमाई होती है, तो उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं बताया लेकिन एक बड़ा खुलासा जरूर कर दिया. उन्होंने कहा, 'अपने पूरे करियर में शायद एक साल में मैंने इतने पैसे नहीं कमाए जितना अब यूट्यूब से कमा रही हूं.' फिल्मों में निर्देशन, टीवी शो और बड़ी प्रोजेक्ट्स करने के बावजूद फराह ने माना कि यूट्यूब उन्हें वित्तीय रूप से सबसे ज्यादा फायदे वाला प्लेटफॉर्म साबित हुआ है.
फराह ने कहा कि यूट्यूब उन्हें वह क्रिएटिव फ्रीडम देता है जो फिल्म और टीवी में मिलना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'यह मेरा चैनल है और कोई OTT या टीवी चैनल मुझे नहीं कह रहा कि यह काटना पड़ेगा या इस गेस्ट को ही लाओ. मुझे यह फर्क पसंद नहीं कि कोई A लिस्टर है या कोई कम मशहूर.' उनका कहना है कि यूट्यूब ने उन्हें बिना किसी दबाव के कंटेंट बनाने की पूरी आजादी दी है.