menu-icon
India Daily

Manish Malhotra Birthday: 57 साल के हुए मनीष मल्होत्रा, 500 रुपये से करियर की शुरुआत करने वाले आज हैं करोड़ों के मालिक

Manish Malhotra Birthday: मनीष मल्होत्रा का जन्म 5 दिसंबर 1966 को मुंबई में हुआ था. आज भले ही मनीष मल्होत्रा का एक बड़ा नाम है लेकिन एक समय था जब डिजाइनर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
manish malhotra

हाइलाइट्स

  • 57 साल के हुए मनीष मल्होत्रा
  • काफी संघर्ष के बाद मनीष मल्होत्रा बने इतने करोड़ के मालिक

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस के आउटफिट को देख आपके मन में एक सवाल आता हैं कि आखिर उन्होंने यह आउटफिट कहां से लिया, किसने डिजाइन किया तो हम आपको बता दें कि यह सितारे फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए ही आउटफिट कैरी करते हैं. आप जितने भी एक्टर्स को देखेंगे वो अधिकतर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट ही पहनते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको यह सब क्यों बता रहे हैं तो हम आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा 5 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं.

मनीष मल्होत्रा का जन्म

मनीष मल्होत्रा का जन्म 5 दिसंबर 1966 को मुंबई में हुआ था. आज भले ही मनीष मल्होत्रा का एक बड़ा नाम है लेकिन एक समय था जब डिजाइनर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. मनीष मल्होत्रा का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ जहां पर पढ़ाई को ज्यादा महत्व दिया जाता है लेकिन इन्होंने जो कुछ भी किया इसमें इनकी मां का इनको पूरा सपोर्ट मिला. मनीष बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी खराब थे क्योंकि उनको पढ़ना बोरिंग लगता था. हालांकि, बाद में मनीष ने आर्ट, डिजाइन करना शुरु किया जिसमें उनको अच्छा लगने लगा.

मनीष मल्होत्रा ने पहली सैलरी के रूप में 500 रुपये कमाए

मनीष बताते हैं कि वह अपनी मां को साड़ी सेलेक्ट करने में मदद करते थे. इनके करियर की शुरुआत तब हुई जब यह कॉलेज में थे तब इन्होंने एक बुटीक में काम करना शुरू किया जहां से इनको डिजाइनिंग की बारीकी सीखने को मिली. इस वक्त मनीष मल्होत्रा को 500 रुपये सैलरी के रूप में मिलते थे. इसके बाद इन्होंने काफी मेहनत की और आज मनीष मल्होत्रा दुनिया के अच्छे डिजाइनर्स में से एक हैं.