menu-icon
India Daily

नहीं रहीं मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे, 92 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

मशहूर शास्त्रीय गायक प्रभा अत्रे के शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया था जिसके तुरंत बाद उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Prabha Atre

हाइलाइट्स

  • मशहूर शास्त्रीय गायक प्रभा अत्रे का निधन
  • मुंबई में परफॉर्म करने वाली थीं प्रभा

Classical Singer Prabha Atre Death: मशहूर शास्त्रीय गायक प्रभा अत्रे के शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया था जिसके तुरंत बाद उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

मुंबई में परफॉर्म करने वाली थीं प्रभा

खबरों के मुताबिक, प्रभा का कुछ ही दिनों बाद मुंबई में एक कॉन्सर्ट था, जिसकी वह तैयारी भी कर रही थीं लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.

पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हैं प्रभा अत्रे

पुणे से ताल्लुक रखने वाली प्रभा अत्रे को 1990 में पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और 2022 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था.

किराना घराने से रखती थीं ताल्लुक
13 सितंबर 1932 को पुणे में जन्मी प्रभा अत्रे किराना घराने से ताल्लुक रखती थीं और इस घराने की सबसे वरिष्ठ गायिका थीं. उन्हें कई म्यूजिक जॉनर ख्याल, ठुमरी, दादरा, गजल, गीत, नाट्यसंगीत और भजन में महारत हासिल थी. अपूर्वा कल्याण, दादरी कौंस, पटदीप मल्हार, तिलंग भैरवी, रवि भैरवी और मधुर कौन जैसे कई रागों को उन्होंने ही इजाद किया.

वहीं म्यूजिक कंपोजिशन पर लिखीं उनकी तीन किताब स्वरागिनी, स्वरारांगी और स्वरंजनी काफी पॉपुलर हैं.  प्रभा ऑल इंडिया रेडियो की पूर्व असिस्टेंड प्रोड्यूसर और ए-ग्रे ड्रामा आर्टिस्ट भी रहीं.

प्रभा के नाम है विश्व रिकॉर्ड
प्रभा अत्रे के नाम सिंगल स्टेज में 11 किताब रिलीज करने का विश्व रिकॉर्ड भी है.  उन्होंने 18 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में म्यूजिक पर लिखीं हिंदी और अंग्रेजी भाषा की 11 किताब लॉन्च की थीं.