Esha Gupta-Sajid Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने 10 साल बाद जाने माने डायरेक्टर साजिद खान के साथ अपने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. 2014 की फिल्म 'हमशक्ल' के सेट पर दोनों के बीच हुए झगड़े की अफवाहें लंबे समय से चर्चा में थीं. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में ईशा ने इस घटना का खुलासा किया और बताया कि साजिद के दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने भी जवाब दिया था.
ईशा गुप्ता ने बताया कि 'हमशक्ल' की शूटिंग के दौरान उनका और साजिद खान का गंभीर झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, 'साजिद और मैं बिल्कुल अलग थे. हमारी एक जोरदार लड़ाई हुई थी. उसके बाद चीजें कभी सामान्य नहीं रहीं.' ईशा ने साफ किया कि उन्हें अपशब्द सुनना पसंद नहीं. उन्होंने कहा, 'जैसा व्यवहार आप चाहते हैं, वैसा ही दूसरों के साथ करें. साजिद ने मुझे गाली दी, तो मैंने भी जवाब दिया.' इस झगड़े के बाद ईशा ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था और वह सेट से घर चली गई थीं.
ईशा ने खुलासा किया कि वह 'हमशक्ल' से पूरी तरह बाहर होने वाली थीं. लेकिन फिल्म मेकर ने सबसे पहले माफी मांगी, और बाद में साजिद ने भी अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. इस माफी के बाद ही ईशा ने फिल्म में काम जारी रखा. उन्होंने कहा, 'मैंने सेट छोड़ दिया था. मैंने सोच लिया था कि फिल्म नहीं करूंगी. लेकिन फिल्म मेकर और साजिद की माफी के बाद मैं रुकी.'
हालांकि ईशा ने झगड़े की असल वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने इशारा किया कि कुछ लोग गुस्से में बोलने से पहले सोचते नहीं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग फ्रस्ट्रेशन में बिना सोचे बोल देते हैं.' ईशा का यह बयान साजिद के व्यवहार पर सवाल उठाता है.
2014 में रिलीज हुई 'हमशक्ल' में ईशा गुप्ता के साथ सैफ अली खान, रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया और बिपाशा बसु जैसे सितारे थे. साजिद खान के डायरेक्शन में बनी यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. यह साजिद की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म थी.
ईशा गुप्ता के काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं. अब वह अजय देवगन के साथ 'धमाल 4' में दिखेंगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से दर्शकों को उनकी कॉमेडी टाइमिंग देखने की उम्मीद है.