Emraan Hashmi First Look Film OG: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
रिलीज से महज 20 दिन पहले निर्माताओं ने इमरान हाशमी के किरदार 'ओमी' की एक धमाकेदार झलक देखने को मिली है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में इमरान का रफ एंड टफ अंदाज देखने को मिल रहा है, जो अब तक उनके बॉलीवुड किरदारों से बिल्कुल अलग है.
पहले कभी नहीं देखा होगा इमरान हाशमी का ऐसा अवतार
'दे कॉल हिम ओजी' एक एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी खतरनाक विलेन 'ओमी' के किरदार में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में इमरान का किरदार खूनखराबे और एक्शन से भरा नजर आ रहा है, वहीं पवन कल्याण तलवार लिए स्टाइलिश अंदाज में दिखे. थमन एस का बैकग्राउंड म्यूजिक इस झलक को और रोमांचक बनाता है.
फैंस की दीवानगी का आलम यह है कि पवन कल्याण के 54वें जन्मदिन पर फिल्म की पहली टिकट की नीलामी हुई, जिसे उनके नॉर्थ अमेरिका फैन क्लब ने 5 लाख रुपये में खरीदा. यह राशि पवन कल्याण की राजनीतिक पार्टी जनसेना को दान की जाएगी. फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. निर्माण डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है और फैंस का मानना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. सोशल मीडिया पर प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने की तैयारियों में जुट गए हैं. 'दे कॉल हिम ओजी' मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा है.