menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने जीता 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का खिताब, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को हराकर बने विनर

Elvish Yadav Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव ने देश का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीत लिया है. यूट्यूबर की हुई इस शानदार जीत के बाद से ही उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने जीता 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' का खिताब, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को हराकर बने विनर

नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे धमाकेदार सीजन की जर्नी सोमवार, 14 फरवरी को खत्म हो गई. शो में सबसे ज्यादा वोट हासिल करके एल्विश यादव ने चमचमाती ट्रॉफी जीत ली है. एल्विश के साथ टॉप 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने जगह बनाई थी. 8 हफ्ते पहले शुरू हुए इस शो ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है.


यह भी पढ़ें- Bigg boss ott 2 के विनर बने एल्विश यादव, राव साहब ने सोशल मीडिया पर किया 'सिस्टम हैंग'

टॉप 5 में थे ये दमदार खिलाड़ी

52 दिनों के लंबे और मजेदार सफर के बाद यह शो अपने अंतिम पड़ाव पर आया, जहां हर किसी ने एक-दूसरे को टूटते, बिखरते और फिर खुद को समेटते हुए देखा. यूं तो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था, लेकिन टॉप 5 में सिर्फ वही जगह बना सके जो इस बार सबसे दमदार थे. अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट ने टॉप 5 में जगह बनाई और दर्शकों का दिल जीता. सबसे पहले शो से पूजा भट्ट बाहर हुईं.

कौन बने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के टॉप 3?
पूजा भट्ट के बाहर होते ही उनकी सबसे खास साथी बेबिका का मानो दिल ही टूट गया लेकिन एकाएक मंच पर बचे हुए 4 कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स को बुलाकर बताया गया कि अगला कौन एलिमिनेट हो रहा है और ये नाम था बेबिका का. इस तरह से बिग बॉस को अपने टॉप 3 फाइनलिस्ट मिल गए, जो थे- अभिषेक, एल्विश और मनीषा रानी.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: जानें बिग बॉस OTT 2 जीतने वाले एल्विश को मिले कितने पैसे, इनाम में मिली ये चीजें भी

कौन हैं एल्विश यादव?
'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 में एंट्री लेते ही घर का सिस्टम हिलाने वाले एल्विश यादव को भला कौन नहीं जानता. एल्विश यूट्यूब की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं.