Priyanka Chopra Birthday: आज ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. मिस वर्ल्ड का ताज पहनने से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने तक, प्रियंका की कहानी मेहनत, हिम्मत और दृढ़ संकल्प की मिसाल है. उनके जीवन के उतार-चढ़ाव, रिजेक्शन, और विवादों ने उन्हें और मजबूत बनाया है. आइए, उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने और रोचक किस्सों पर नजर डालते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत में कई बार रिजेक्शन का सामना किया है. अपने एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया, 'मुझे कई वजहों से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. कभी मुझे कहा गया कि मैं रोल के लिए फिट नहीं हूं, कभी फेवरेटिज्म की वजह से, तो कभी किसी की गर्लफ्रेंड को रोल देने के लिए मुझे हटाया गया.' करियर के शुरुआती डेढ़ साल तक प्रियंका को लगातार निराशा का सामना करना पड़ा.
प्रियंका को उनके सांवले रंग और दुबले-पतले शरीर को लेकर भी ताने सुनने पड़े. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया, 'मुझे मेरे रंग के कारण बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. मुझे 'काली बिल्ली' और 'डस्की' जैसे शब्दों से पुकारा गया. मुझे लगता था कि गोरे रंग के सह-कलाकारों की तुलना में मुझे दोगुनी मेहनत करनी होगी.'
वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री में अलग-थलग कर दिया गया. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं इस पॉलिटिक्स से तंग आ चुकी थी. मैं एक मौके की तलाश में थी, जो मुझे अमेरिका में मिला.' इसके बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया और आज वे ग्लोबल स्टार हैं.
प्रियंका का एक बयान, 'बीवी बनाने के लिए वर्जिन लड़की मत ढूंढो, ऐसी महिला की तलाश करो जिसका आचरण अच्छा हो. वर्जिनिटी तो एक रात में खत्म हो जाती है, लेकिन आचरण हमेशा साथ रहता है,' ने खूब विवाद खड़ा किया. हालांकि, प्रियंका ने इसे फर्जी बताते हुए कहा, 'यह मेरा कोट या मेरी आवाज नहीं है.'
प्रियंका का नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडलिंग के दिनों में उनका अफेयर असीम मर्चेंट से था, लेकिन फिल्में मिलने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. उनके एक्स मैनेजर प्रकाश जाजू ने दावा किया कि प्रियंका ने संघर्ष के दिनों में दो-तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसे प्रियंका ने खारिज कर दिया.
शाहिद कपूर के साथ उनकी नजदीकियां भी चर्चा में रहीं. आयकर विभाग की रेड के दौरान शाहिद के प्रियंका के घर से दरवाजा खोलने की खबर ने तहलका मचा दिया था. इसके अलावा, हॉलीवुड स्टार टॉम हिडलस्टन और जेरार्ड बटलर के साथ भी उनका नाम जुड़ा. जेरार्ड ने तो प्रियंका से शादी की इच्छा तक जताई थी, लेकिन प्रियंका ने उन्हें दोस्त ही माना.