Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 ने अपने पहले ही एपिसोड से धमाल मचा दिया है. इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, लेकिन शुरुआत में ही एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. शो के निर्माताओं ने कंटेस्टेंट्स को अधिक शक्ति दी है, जिससे इस बार 'कंटेस्टेंट की सरकार' शो में राज करेगी लेकिन 15वें कंटेस्टेंट के चयन ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें फैंस की राय ने अहम भूमिका निभाई.
मृदुल तिवारी बनाम शहबाज बदेशा
15वें कंटेस्टेंट के लिए सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मृदुल तिवारी, जो इंटरनेट पर अपनी विशाल फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं, ने शहबाज को फैंस की वोटिंग में मात दी. सलमान खान ने जब मृदुल के नाम की घोषणा की, तो मंच पर उत्साह और तनाव का माहौल बन गया.
#BiggBoss19OnJioHotstar Seasons will come and go but no one can convert a reality show into a tv serial.
— ☞₳Ʀひ₦࿐₭᭄Ⱥ₦ØƦÍ₳ (@AP_Tweets324) August 24, 2025
And this time is very lucky because of #MridulTiwari#BiggBoss19 #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/kjQmB0YYTr
मंच पर गरमाया माहौल
मृदुल और शहबाज के बीच मंच पर तीखी नोंक-झोक देखने को मिली. जब सलमान ने दोनों से पूछा कि क्या वे नर्वस हैं, तो मृदुल ने आत्मविश्वास से कहा, “मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं.” वहीं, शहबाज ने स्वीकार किया, “मैं बेहद नर्वस हूं.” मृदुल ने मौके का फायदा उठाते हुए शहबाज पर तंज कसा और कहा कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है. जवाब में शहबाज ने कहा, “मुझे कभी मौका ही नहीं मिला. आप तो यूट्यूब पर हमेशा आ जाते हो मुंह उठाकर.” सलमान ने अंत में घोषणा की, “मृदुल तिवारी फैंस की वोटिंग के चलते शहबाज बदेशा को पछाड़ने में कामयाब रहते हैं.”
फैंस का उत्साह
इस ट्विस्ट ने बिग बॉस 19 को और रोमांचक बना दिया है. फैंस की भागीदारी ने शो के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया है. मृदुल की एंट्री के साथ ही दर्शक यह देखने को उत्सुक हैं कि वे शो में क्या धमाल मचाते हैं.