Iran Launched Hypersonic Missile At Israel: इजराइल और ईरान के बीच लड़ाई का आज छठा दिन है. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर रहे हैं. बुधवार को ईरान के शक्तिशाली सैन्य समूह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि उसने इजराइल पर फत्ताह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा लड़ाई में इस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल पहली बार किया गया है.
ईरान ने कई मिसाइलें लॉन्च की जिनके धमाके की आवाज तेल अवीव में सुनाई दी हैं. उसी समय, इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के पास के इलाकों पर हमला किया. इस हमले में सैन्य बिल्डिंग्स को निशाना बनाया गया.
दोनों देशों को शांत रहने के लिए कई देशों ने कहा है लेकिन स्थिति काबू में नहीं आ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें बिना शर्त आत्ममसर्पण करना होगा. उन्होंने ईरान के टॉप नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका जानता है कि वह कहां हैं, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं करेगा.
ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भी बात की है जिसके बाद पुष्टि करते हुए कहा है कि मध्य पूर्व में और ज्यादा अमेरिकी लड़ाकू विमान भेजे जा रहे हैं. इनमें से कुछ विमान पहले से ही मिशन पर उड़ान भर रहे हैं और तय समय से ज्यादा समय तक रहेंगे.
ईरान ने बुधवार को इजराइल पर दो राउंड मिसाइलें दागीं और तेहरान और करज में विस्फोटों की सूचना मिली. तेहरान के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को हवाई हमलों से पहले अपने घरों को छोड़ने के लिए कहा गया.