Betting App Case: ईडी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चार बड़े सितारों को समन भेजकर हलचल मचा दी है. इनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू शामिल हैं. यह मामला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. ईडी ने इन सितारों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है.
साउथ के एक्टर्स पर ED का 'शिंकजा'
राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई को हैदराबाद के ईडी जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं प्रकाश राज को 30 जुलाई को ईडी कार्यालय में उपस्थित होना होगा. विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को भी समन जारी किया गया है, लेकिन उनकी पेशी की तारीख अभी स्पष्ट नहीं है. सूत्रों के अनुसार यह जांच एक ऑनलाइन बैटिंग ऐप से संबंधित है, जिसके जरिए कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई.
विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत कईयों को भेजा समन
ईडी इस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन सितारों का इस ऐप से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सितारे इस मामले में किस हद तक शामिल हैं या उन्हें केवल गवाह के तौर पर बुलाया गया है.
दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं एक्टर्स
राणा दग्गुबाती, जो 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी से मशहूर हुए और प्रकाश राज, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, इस खबर से सुर्खियों में आ गए हैं. विजय देवरकोंडा, जिन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों से युवाओं के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की और लक्ष्मी मांचू, जो एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी एक्टिव हैं, भी इस मामले में चर्चा का विषय बन गए हैं.
इन स्टार्स की तरफ से नहीं आया कोई बयान
फिलहाल इन सितारों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फैंस के बीच इस खबर को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. ईडी की जांच आगे क्या मोड़ लेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. इस मामले ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, और सभी की नजरें अब इन सितारों के अगले कदम पर टिकी हैं.