Shehnaaz Gill Oops Moment: बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं शहनाज गिल अपनी बिंदास अदाओं और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट में उनकी छोटी ड्रेस ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. मुंबई में रैपर यो यो हनी सिंह के लग्जरी वॉच ब्रांड लॉन्च के मौके पर शहनाज चमकीली मिनी ड्रेस में नजर आईं. उनकी यह ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ इतनी छोटी थी कि वह सोफे पर बैठते समय ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ड्रेस को बार-बार ठीक करती दिख रही हैं.
छोटी ड्रेस के चक्कर में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल
वीडियो में शहनाज पैपराजी से कहती नजर आ रही हैं, "अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ" लेकिन उन्होंने मुस्कुराहट के साथ स्थिति को संभालने की कोशिश की. फिर भी पैपराजी ने उनकी बात न मानी और वीडियो बनाना जारी रखा. इस वीडियो को "शहनाज गिल ऊप्स मोमेंट" के नाम से शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ यूजर्स ने शहनाज के इस लुक की तारीफ की, तो कुछ ने उनकी ड्रेस चॉइस पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "अगर इतने छोटे कपड़े में सहज नहीं हैं, तो ऐसी ड्रेस क्यों पहनी?" वहीं, उनके फैंस ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि यह उनकी पसंद है.
शहनाज ने इस इवेंट में अपनी ग्लैमरस मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा. उनकी ड्रेस के साथ चमकदार हील्स, खुले बाल और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को और आकर्षक बनाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "यह सिर्फ एक लुक नहीं, बल्कि एक पूरा मोमेंट है." उनके इस कॉन्फिडेंस को फैंस ने खूब सराहा.
'सब फर्स्ट क्लास' और 'इक्क कुड़ी' में नजर आएंगी एक्ट्रेस
काम की बात करें तो शहनाज हाल ही में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में गाने 'सजना वे सजना' में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्में 'सब फर्स्ट क्लास' और 'इक्क कुड़ी' हैं, जिसमें वह बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करेंगी.