menu-icon
India Daily

Dhadak 2: फैंस का इंतजार खत्म, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' की कंफर्म रिलीज डेट आई सामने

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' की कंफर्म रिलीज डेट सामने आ गई है. जी हां यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्माताओं ने साफ किया है कि रिलीज डेट में कोई बदलाव या देरी नहीं होगी. ट्रेलर और गानों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसने फिल्म को लेकर फैंस में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhadak 2
Courtesy: social media

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म  'धड़क 2' की कंफर्म रिलीज डेट सामने आ गई है. जी हां यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्माताओं ने साफ किया है कि रिलीज डेट में कोई बदलाव या देरी नहीं होगी. ट्रेलर और गानों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसने फिल्म को लेकर फैंस में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

'धड़क 2' की कंफर्म रिलीज डेट आई सामने

बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल नहीं है, बल्कि एक नई कहानी है, जो सामाजिक मुद्दों और प्रेम की गहराई को दर्शाती है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी एक निम्न-वर्गीय किरदार में नजर आएंगे, जो अपने प्यार और सपनों के लिए सामाजिक बंधनों से लड़ता है. तृप्ति डिमरी उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं, जिनका किरदार भावनात्मक और दमदार बताया जा रहा है. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री और कहानी की झलक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने, खासकर 'दिल की धड़कन' और 'प्यार की राह', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जिन्होंने पहली 'धड़क' का भी निर्देशन किया था. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को एक इमोशनल और सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी बताया है. सिद्धांत, जो 'गली बॉय' और 'गहराइयां' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं, इस फिल्म में एक नए अवतार में दिखेंगे. वहीं तृप्ति डिमरी, जिन्हें 'एनिमल' और 'कला' में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए सराहा गया, इस फिल्म से अपनी पॉपुलैरिटी को और बढ़ाने वाली हैं.