menu-icon
India Daily

Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी की बर्थ एनिवर्सरी आज, कई विवादों से जुड़ चुका है नाम

Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी भी वहीं शख्सियत है जो कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है जिनके काम को और उनको लोग काफी याद करते हैं. अभिनेता ओम पुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है और हर कोई उनको आज के दिन याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Om Puri Birth Anniversary: ओम पुरी की बर्थ एनिवर्सरी आज, कई विवादों से जुड़ चुका है नाम

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज हैं जो कि भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कमी आज भी लोगों को खलती है. उनकी कमी कोई पुरी भी नहीं कर सकता है. ओम पुरी भी वहीं शख्सियत है जो कि हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है जिनके काम को और उनको लोग काफी याद करते हैं. अभिनेता ओम पुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है और हर कोई उनको आज के दिन याद करके श्रद्धांजलि दे रहा है.

ओम पुरी का जन्म 

ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म की है और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाई थी. ओम पुरी ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपने काम का परचम लहराया है. एक्टर का निधन 6 जनवरी, 2017 को हुई थीं. अभिनेता को 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा जिस कारण इनका निधन हुआ. इन्होंने फिल्म ‘आक्रोश’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद तो इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कई विवादों से भी रहा नाता

अभिनेता अपनी एक्टिंग के अलावा कई विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं. ओम पुरी 55 साल की नौकरानी के प्यार में पड़ गए थे. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि उस नौकरानी ने ओम पुरी को एक बार छू लिया था जिसके बाद अभिनेता अपने जज्बातों को कंट्रोल में नहीं रख पाए थे और उनसे प्यार कर बैठे थे. ओम पुरी पर तो उनकी मामी को छेड़ने के आरोप भी लग चुके है. हालांकि. यह बातों की कोई पुष्टि नहीं है और ना ही इंडिया डेली लाइव इन बातों की पुष्टि करता है.