menu-icon
India Daily

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान दीपिका कक्कड़ की हालत हो रही खराब! डॉक्टर के सामने रोने लगीं एक्ट्रेस, पति शोएब इब्राहिम ने यूं संभाला

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का इन दिनों कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है. हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह डॉक्टर से मिलने पर काफी इमोशनल हो गई. इस दौरान उनके पति शोएब इब्राहिम ने उन्हें संभाला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Deepika Kakkar Vlog
Courtesy: Deepika Kakkar Vlog

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं. कुछ महीने पहले उन्हें लिवर कैंसर का पता चला था. तब से उनका इलाज लगातार चल रहा है. हाल ही में दीपिका ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बहुत ही इमोशनल अपडेट शेयर किया, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. 

दीपिका ने बताया कि वह और उनके पति शोएब इब्राहिम डॉक्टर के पास रिपोर्ट लेने गए थे. रिपोर्ट्स देखकर डॉक्टर ने कहा कि सब कुछ नॉर्मल है और ट्रीटमेंट बहुत अच्छा काम कर रहा है. लेकिन जैसे ही दीपिका ने यह सुना, उनकी आंखों से आंसू निकल आए. वह रोते-रोते डॉक्टर के सामने बैठ गईं. दीपिका ने कहा- 'रिपोर्ट्स तो ठीक हैं, लेकिन दिल में हमेशा एक डर बना रहता है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए.'

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान दीपिका कक्कड़ की हालत हो रही खराब!

इस मुश्किल वक्त में शोएब इब्राहिम उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बने हुए हैं. जैसे ही दीपिका रोईं, शोएब ने फौरन उन्हें गले लगाया और हिम्मत दी. शोएब ने कहा- 'तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो, सब ठीक हो जाएगा.' दोनों का यह प्यार भरा पल देखकर फैन्स बहुत इमोशनल हो गए. 

दीपिका अभी टारगेटेड थेरेपी ले रही हैं. इलाज तो असरदार है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी कम नहीं हैं. उनका थायरॉइड लेवल बार-बार ऊपर-नीचे हो रहा है. हॉर्मोन्स में बदलाव की वजह से कभी कान और गले में अजीब सा दबाव महसूस होता है, तो कभी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है. गले में खराश और थकान भी रहती है. फिर भी दीपिका मुस्कुराते हुए कहती हैं- 'मैं खुश हूं कि इलाज काम कर रहा है. रिपोर्ट्स अच्छी आ रही हैं, बस थोड़ा धैर्य रखना है.'

अपने व्लॉग के अंत में दीपिका ने सभी लोगों से कहा- 'जो भी इस बीमारी से गुजर रहा है, कृपया हिम्मत मत हारो. रोज एक कदम आगे बढ़ो. भगवान पर भरोसा रखो. दुआओं की ताकत बहुत बड़ी होती है.' उनकी यह बात सुनकर हजारों लोग प्रेरित हो रहे हैं. दीपिका और शोएब के फैन्स लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.