Dipika Kakar Stage 2 Liver Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जिन्हें 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में पहचान मिली, ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर एक दुखद खबर साझा की है. दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में बताया कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण अस्पताल जाना उनके लिए जीवन बदल देने वाला अनुभव बन गया है. शुरुआत में इसे सामान्य दर्द समझा गया, लेकिन जांच में उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जो कैंसर निकला है. दीपिका ने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. ट्यूमर के स्टेज 2 कैंसर होने की खबर ने हमें झकझोर दिया.'
इस गंभीर बीमारी के बावजूद दीपिका का हौसला अडिग है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं पूरी तरह सकारात्मक हूं और इसे हराने के लिए दृढ़ हूं. मेरे परिवार का साथ और आप सभी की दुआएं मुझे ताकत दे रही हैं.' दीपिका ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की और कहा, 'मुझे अपनी दुआओं में याद रखें.' उनके पति, एक्टर शोएब इब्राहिम, ने भी यूट्यूब व्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट्स दिए. शोएब ने बताया कि दीपिका को हाल ही में तेज बुखार और पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था.
दीपिका की सर्जरी की योजना थी, लेकिन उनके फ्लू से ठीक न होने के कारण इसे पोस्टपोन करना पड़ा. शोएब ने बताया कि डॉक्टरों ने आश्वासन दिया है कि सर्जरी के बाद दीपिका पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें पित्ताशय की पथरी के कारण भी दर्द हुआ था. शोएब ने अपने व्लॉग में कहा, 'सीटी स्कैन में लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर मिला. यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका था.' फिर भी, दीपिका ने हिम्मत नहीं हारी और कहा, 'कैंसर स्टेज 2 है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह कहीं और नहीं फैला.'
दीपिका और शोएब ने अपने दो साल के बेटे रूहान के रिएक्शन के बारे में भी बताया. शोएब ने कहा, 'रूहान बहुत समझदारी से व्यवहार कर रहा है. उसे पता है कि मम्मा ठीक नहीं हैं. वह दिन में एक-दो बार मेरे पास आता है, लेकिन फिर समझ जाता है.' दीपिका ने भी कहा, 'हमारा परिवार और दोस्त हमारे साथ हैं, जिससे हम मजबूत बने हुए हैं.' दीपिका की पोस्ट के बाद उनके सह-कलाकारों और दोस्तों, जैसे गौरव खन्ना, गौहर खान, अविका गोर और जयति भाटिया ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर दुआएं और समर्थन भेजा.