Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. 6 जून को रिलीज होने वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन इस बीच, अक्षय की एक और फिल्म 'हेरा फेरी 3' चर्चा में है. इस फिल्म से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ, जब एक्टर परेश रावल ने एक दिन की शूटिंग के बाद प्रोजेक्ट छोड़ दिया. मंगलवार को 'हाउसफुल 5' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय से इस बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने परेश रावल को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए जवाब दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने का जिक्र किया और कहा कि कुछ नेटिजन्स ने उन्हें इसके लिए 'मूर्ख' कहा. अक्षय ने तुरंत पत्रकार को टोकते हुए कहा, 'मैं अपने सह-कलाकार के लिए 'मूर्ख' जैसे शब्दों का इस्तेमाल पसंद नहीं करता, जिसके साथ मैंने 30-32 साल तक काम किया है. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह शानदार एक्टर हैं, और मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं.' अक्षय ने आगे कहा कि यह मामला गंभीर है और इसे अदालत में ही सुलझाया जाएगा. उन्होंने इस मंच पर इस मुद्दे पर ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया.
'हेरा फेरी 3' बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. विवाद तब शुरू हुआ, जब परेश रावल ने अचानक फिल्म से खुद को अलग कर लिया. उनके वकील ने दावा किया कि परेश ने बहुत पहले ही फिल्म करने से मना कर दिया था और इसका स्क्रिप्ट से कोई लेना-देना नहीं है. वकील ने यह भी कहा कि उन्होंने अक्षय के प्रोडक्शन हाउस को जवाब भेज दिया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश ने फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस और प्रॉफिट शेयर की मांग की थी, जो मेकर्स ने ठुकरा दी. इसके बाद परेश ने बिना सूचना के फिल्म छोड़ दी.
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. उनकी टीम का कहना है कि परेश ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ. अक्षय की वकील पूजा तिडके ने कहा, 'परेश ने साढ़े तीन मिनट की शूटिंग की थी. उनके इस फैसले से फिल्म की पूरी प्लानिंग प्रभावित हुई.' दूसरी ओर, परेश के सूत्रों ने दावा किया कि कोई आधिकारिक शूटिंग शुरू नहीं हुई थी और उन्होंने साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपये 15% ब्याज के साथ लौटा दिया.