Dipika Kakar Cancer: कुछ ही देर में होगी दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, शोएब इब्राहिम ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये अपील
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं. उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है और आज 3 जून 2025 को उनकी इस बीमारी के लिए सर्जरी होने वाली है. दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस से उनकी सलामती के लिए दुआ करने की अपील की है.

Dipika Kakar Cancer: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इस समय जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं. उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है और आज 3 जून 2025 को उनकी इस बीमारी के लिए सर्जरी होने वाली है. दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस से उनकी सलामती के लिए दुआ करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "दीपिका की सर्जरी होने वाली है. यह एक लंबी सर्जरी होगी... उन्हें आपकी दुआओं और ताकत की सबसे ज्यादा जरूरत है. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें."
कुछ ही देर में होगी दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी
दीपिका, जो ससुराल सिमर का और बिग बॉस 12 की विनर के रूप में जानी जाती हैं, ने मई 2025 में अपनी बीमारी का खुलासा किया था. पेट में दर्द की शिकायत के बाद टेस्ट में उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया, जो बाद में स्टेज 2 कैंसर के रूप में पुष्टि हुआ. शुरू में सर्जरी को उनकी बुखार और फ्लू की स्थिति के कारण टालना पड़ा था, लेकिन अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए हरी झंडी दे दी है.
Dipika Kakar Cancer social media
दीपिका और शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को उनकी सेहत के बारे में अपडेट किया. दीपिका ने बताया कि यह समय उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहा है, लेकिन वह सकारात्मक रहकर इस बीमारी से लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, "कैंसर का नाम सुनकर डर लगता है, लेकिन डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक हो जाऊंगी." उनके दो साल के बेटे रुहान ने भी समझदारी से मां की बीमारी को स्वीकार किया है.
शोएब इब्राहिम ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये अपील
दीपिका की सर्जरी को लेकर टीवी इंडस्ट्री और फैंस से दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं. शोएब ने फैंस से नकारात्मकता को दूर रखकर दीपिका के लिए प्रार्थना करने की गुहार लगाई है. फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Also Read
- TikTok Star Sana Yousuf: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या, मेहमान बनकर पहुंचा था हत्यारा
- Vibhu Raghave: कौन थे विभु राघव? 37 साल की उम्र में कोलन कैंसर से हारे जंग, एक्टर की आखिरी दिनों में हुई थी ऐसी हालत
- टीवी इंडस्ट्र्री में फैली शोक की लहर, कैंसर से जूझ रहे मशहूर एक्टर विभु राघव का निधन