Sonam Killed Raja Raghuvanshi: इंदौर के कपल का हनीमून पर जाना एक दुखद और चौंकाने वाली घटना में बदल चुका है. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को अपना हनीमून मनाने मेघालय गए थे. लेकिन उनका हनीमून पर जाना बेहद दर्दनाक रहा. वहां जाने के दो दिन बाद से दोनों से परिवार का संपर्क पूरी तरह टूट गया. फोन बंद हो गए और कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद दोनों के परिवारों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
कई दिनों तक उनकी तलाश की गई और उसके बाद 2 जून को मेघालय की एक खाई में राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ. लेकिन सोनम का कोई पता नहीं चला. पुलिस ने आसपास के इलाकों में छानबीन की. सीसीटीवी कैमरे देखे और फिर एक स्कूटी भी बरामद की जो कपल ने किराए पर ली थी. इसके अलावा सोनम की जैकेट भी झाड़ियों में मिला था.
इस बीच इंदौर में राजा का परिवार शोक में डूबा था, जबकि सोनम का परिवार उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा था. यहां तक कि उन्होंने घर के बाहर उसकी उलटी तस्वीर भी लगाई थी, जो एक परंपरा के अनुसार खोए हुए व्यक्ति की वापसी के लिए किया जाता है.
अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. 9 जून को पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया. खबरों के अनुसार, सोनम ने खुद अपने भाई को एक ढाबे से वीडियो कॉल की, जिससे उसकी लोकेशन का पता चला. ढाबे वाले ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और फिर गाजीपुर पुलिस ने सोनम और उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया.
शुरुआती जांच से पता चला है कि सोनम का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर थे और उसी के चलते राजा की हत्या की गई. सोनम ने तीन लोगों की मदद से राजा ही हत्या की साजिश रची. अब पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है. सोनम के शरीर पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे साफ होता है कि वह खुद ही इस मामले में शामिल थी.
यह पूरा मामला अब मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस की संयुक्त जांच का हिस्सा बन चुका है. आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.