menu-icon
India Daily

Kaun Banega Crorepati 17: 'केबीसी 17' की स्टेज पर कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से पूछ लिया ऐसा सवाल, बिग बी का रिएक्शन हुआ वायरल

Kaun Banega Crorepati 17: दिवाली की रौनक में हंसी का तड़का लगाने आ रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का स्पेशल एपिसोड. सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो में इस बार कॉमेडी किंग्स कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर मेहमान बनकर हॉटसीट पर विराजेंगे. अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kaun Banega Crorepati 17
Courtesy: social media

Kaun Banega Crorepati 17: दिवाली की रौनक में हंसी का तड़का लगाने आ रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का स्पेशल एपिसोड. सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो में इस बार कॉमेडी किंग्स कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर मेहमान बनकर हॉटसीट पर विराजेंगे. अमिताभ बच्चन के साथ इनकी जोड़ी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. चैनल ने रविवार को एपिसोड का मजेदार प्रोमो रिलीज किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सोमवार को प्रसारित होने वाले इस दिवाली स्पेशल में इम्पोर्स्टर्स, डांस और शरारती सवालों का तहलका मचेगा. प्रोमो की शुरुआत ही धमाकेदार है. सुनील ग्रोवर बिग बी के अवतार में नजर आते हैं- सफेद सूट, साफ दाढ़ी और वैसा ही स्टाइल. वे स्टेज पर ग्रैंड एंट्री लेते हैं और अमिताभ को अपने साथ आइकॉनिक डांस मूव्स करने के लिए खींच लेते हैं. फिर आता है हाईलाइट सीन: सुनील 'मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते' गाने पर परफॉर्मेंस देते हैं, जो बिग बी का फेमस सॉन्ग है. अमिताभ बच्चन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. सिर पीछे करके ठहाका लगाते हैं और तालियां पीटते रहते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

कृष्णा अभिषेक ब्लैक सूट में साइडलाइन से मुस्कुराते हुए मजे लेते नजर आते हैं. यह सीन देखकर फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं- "सुनील और कृष्णा की जोड़ी गोल्ड है!" या "अमिताभ जी का हंसना ही बेस्ट पार्ट है!" फिर एंट्री लेते हैं कृष्णा अभिषेक, लेकिन धर्मेंद्र जी के लुक में! वे स्टेज पर चढ़ते ही बोल पड़ते हैं, "यहां बहुत नकली लोग घूम रहे हैं!" अमिताभ के साथ उनकी मस्तीभरी बातचीत शुरू हो जाती है.

बिग बी का रिएक्शन हुआ वायरल

कृष्णा का शरारती सवाल सुनकर बिग बी फिर से हंस पड़ते हैं. वे पूछते हैं, "सर, आप इस शो के लिए कितने पैसे लेते हो?" यह सवाल सुनते ही अमिताभ जोरदार हंसी से लोटने लगते हैं. प्रोमो में उनका रिएक्शन इतना नेचुरल है कि दर्शक भी ठहाके लगाने को मजबूर हो जाते हैं. कृष्णा बाद में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में लिखते हैं, "अमिताभ सर से सब सीखा, उनके साथ स्टेज शेयर करना प्रिविलेज था. सुनील पाजी के साथ ब्लास्ट!"

16 सीजन्स होस्ट कर चुके अमिताभ बच्चन

केबीसी का यह सीजन 2025 में शुरू हुआ और अभी 17वां सीजन चल रहा है. अमिताभ बच्चन ने 16 सीजन्स होस्ट किए हैं, जबकि एक सीजन शाहरुख खान के नाम रहा. हाल ही में एक कंटेस्टेंट के रूड बिहेवियर से हेडलाइंस बना, लेकिन यह एपिसोड सबको रिफ्रेश कर देगा. सुनील ग्रोवर आखिरी बार 'जवान' में कैमियो और 'सनफ्लावर' में दिखे, जबकि कृष्णा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में चमक रहे हैं.