menu-icon
India Daily

Nargis Fakhri Birthday: 'रॉकस्टार' से चमकी किस्मत, गुपचुप रचाई शादी, आजकल कहां है पाकिस्तानी पिता की बेटी नरगिस फाखरी

Nargis Fakhri Birthday: अमेरिकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी, जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं, ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया. एक्ट्रेस 20 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Nargis Fakhri Birthday
Courtesy: social media

Nargis Fakhri Birthday: न्यूयॉर्क की गलियों से बॉलीवुड की चमकती दुनिया तक का सफर आसान नहीं था. अमेरिकी अभिनेत्री नरगिस फाखरी, जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं, ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया. एक्ट्रेस 20 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. उनकी जिंदगी एक प्रेरक किताब की तरह है- संघर्ष, सफलता और फिर शांति की तलाश. आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी, जो ग्लैमर के पीछे छिपे दर्द को बयां करती है.

नरगिस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वींस, न्यूयॉर्क में हुआ. उनके पिता मोहम्मद अली फाखरी पाकिस्तान के थे, जबकि मां मारिया ए फाखरी चेक गणराज्य की. परिवार गरीबी में गुजरा, मां ने अकेले ही नरगिस और उनकी बहन अलीया का पालन-पोषण किया. पिता-पुत्री का अलगाव हो गया और बाद में पिता का निधन भी. इन चुनौतियों ने नरगिस को मजबूत बनाया. उन्होंने डुअल सिटिजनशिप हासिल की- अमेरिका और पाकिस्तान की. स्कूल के बाद उन्होंने कई जॉब्स कीं, लेकिन सपनों ने उन्हें मॉडलिंग की ओर खींचा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)

मॉडलिंग की दुनिया में कदम

16 साल की उम्र में नरगिस ने मॉडलिंग शुरू की. 2004 में 'अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' के सीजन 2 और 3 में हिस्सा लिया, जहां वे पहले दो चैलेंजेस तक पहुंचीं, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. फिर भी यह अनुभव ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया. वे यूरोप, एशिया घूमीं. 2009 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए पोज किया, जो भारत में उनकी पहली बड़ी ब्रेक थी. पाकिस्तान में भी उन्होंने रैंप वॉक किया. लेकिन एक्ट्रेस बनने का सपना था, जो उन्हें भारत ले आया.

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

2011 में इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया. रणबीर कपूर के साथ हीर का रोल निभाया, जो हिट साबित हुई. फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नामांकन मिला. हिंदी कमजोर होने से उनकी आवाज डब की गई, लेकिन लुक्स और केमिस्ट्री ने तारीफ बटोरी. उसके बाद 'मद्रास कैफे' (2013) में जॉन अब्राहम संग वॉर रिपोर्टर बनीं. 'मेन टेरा हीरो' (2014) और 'हाउसफुल 3' (2016) जैसी कॉमेडीज में हंसी लाती रहीं. हॉलीवुड में 'स्पाई' (2015) से डेब्यू किया. साउथ में 'सहसम' जैसी फिल्में कीं. गाने भी गाए, जैसे स्नूप डॉग के साथ 'वूफर'. लेकिन धीरे-धीरे रोल्स सेकेंड लीड तक सिमट गए.

सालों की भागदौड़ से थककर नरगिस ने 2017 के आसपास ब्रेक लिया. पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव आए, उदय चोपड़ा संग अफेयर की अफवाहें, ब्रेकअप. लेकिन 16 फरवरी 2025 को उन्होंने लॉस एंजिल्स के बिजनेसमैन टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली.