menu-icon
India Daily

Dhurandhar की स्टोरी का हुआ खुलासा, जानें किस IB चीफ पर बेस्ड है फिल्म और क्या है पूरा प्लॉट

Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar का प्लॉट रिवील हो गया है. कहानी 1999 के कंधार हाईजैक और 2001 संसद हमले के बैकग्राउंड में एक खतरनाक मिशन पर आधारित है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
dhurandhar india daily
Courtesy: social media

मुंबई: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म Dhurandhar को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. ट्रेलर के बाद अब फिल्म की कहानी भी चर्चा में है, क्योंकि सेंसर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणपत्र में इसका प्लॉट खुलकर सामने आया है. 

फिल्म 1999 के कुख्यात कंधार हाईजैक और 2001 संसद हमले से जुड़ी एक साहसिक जासूसी कहानी को आधार बनाती है. कहा जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक और सबसे बड़े पैमाने पर बनी फिल्मों में से एक होगी.

कंधार हाईजैक का बैकग्राउंड

फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी 1999 में हुए कुख्यात IC-814 कंधार हाईजैक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसी घटना ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों को गहराई तक हिला दिया था. कहानी इसी तनावपूर्ण दौर से शुरुआत लेती है और आगे 2001 संसद हमले के साए में बढ़ती है. यह प्लॉट वास्तविक घटनाओं के आधार पर बुना गया है, लेकिन इसमें सिनेमाई रोमांच पूरी तरह बरकरार रहा है.

भारतीय खुफिया प्रमुख का बड़ा मिशन

कहानी के केंद्र में भारत की इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ अजय सन्याल हैं, जो दुश्मन नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए एक अभूतपूर्व मिशन तैयार करते हैं. पाकिस्तान में फैले एक शक्तिशाली आतंकवादी संगठन में सेंध लगाने की यह योजना बेहद जोखिम भरी है. अजय सन्याल इस ऑपरेशन को देश की सुरक्षा के लिए निर्णायक मानते हैं और इसे हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं.

पंजाब के एक कैदी की चौंकाने वाली भूमिका

इस खतरनाक मिशन को अंजाम देने के लिए अजय सन्याल एक अनोखा कदम उठाते हैं. वे पंजाब में बदले की आग में एक अपराध कर जेल में बंद 20 वर्षीय युवक को चुनते हैं. उसकी कच्ची लेकिन प्रचंड क्षमता देखकर सन्याल उसे एक हथियार की तरह तैयार करने का फैसला करते हैं. यह चयन कहानी में भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक गहराई जोड़ता है, जो फिल्म को और दिलचस्प बनाता है.

कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ

मिशन का सबसे कठिन हिस्सा कराची के निर्दयी अंडरवर्ल्ड माफिया में घुसपैठ करना है. यह नेटवर्क आतंकवादियों को धन, हथियार और सुरक्षा मुहैया कराता है. युवक को इस दुनिया में भेजना अजय सन्याल के लिए सबसे बड़ा दांव होता है. कहानी इसी घुसपैठ, छल, खतरे और दोहरी जिंदगी के तनाव को बेहद तीव्र तरीके से दिखाती है, जिससे फिल्म में लगातार रोमांच बना रहता है.

सबसे हिंसक फिल्म और दो भागों की योजना

‘धुरंधर’ को अब तक की सबसे हिंसक भारतीय फिल्म बताया जा रहा है. इसका स्केल हॉलीवुड स्तर का माना जा रहा है और रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार इसमें दिखाई देंगे. रिपोर्ट है कि यह दो-भागों की श्रृंखला होगी, जिसमें पहला भाग 5 दिसंबर 2025 को आएगा और दूसरा भाग 2026 की पहली छमाही में रिलीज हो सकता है.