इन सेलेब्स ने दुनिया की नहीं की परवाह, एक बार नहीं तीन बार की शादी
Babli Rautela
03 Dec 2025
सेलेब्स ने की तीन शादी
बॉलीवुड-हॉलीवुड में कई स्टार्स ने एक नहीं, दो नहीं… बल्कि तीसरी बार सात फेरे लिए और साबित किया कि दिल जब चाहे, नया घर बसा लेता है!
लकी अली
मल्टी-टैलेंटेड सिंगर लकी अली ने न्यूज़ीलैंड, भारत और फिर विदेश में शादी की. पहली पत्नी मेघन जेन, दूसरी इनाया और तीसरी केट एलिजाबेथ हॉलम से रचाई शादी. तीनों से अलग-अलग देशों में बच्चे भी हैं!
सिद्धार्थ रॉय कपूर – विद्या बालन
बचपन की दोस्त से पहली, टीवी प्रोड्यूसर से दूसरी और फिर 2012 में विद्या बालन से तीसरी शादी. आज सिद्धार्थ-विद्या बॉलीवुड के सबसे हैप्पी कपल्स में से एक हैं.
संजय दत्त – मान्यता
रिचा शर्मा का 1996 में निधन, फिर मॉडल रिया पिल्लई से दूसरी शादी टूटी. 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की.
विधु विनोद चोपड़ा – अनुपमा
फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से पहली, शबनम सुखदेव से दूसरी शादी टूटी. तीसरी बार फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से शादी की और आज दोनों साथ-साथ सुखी जीवन जी रहे हैं.
करण सिंह ग्रोवर – बिपाशा
श्रद्धा निगम से महज 10 महीने, जेनिफर विंगेट से दूसरी शादी भी नहीं चली. तीसरी बार 2016 में बिपाशा बसु से शादी की और अब बेटी देवी की मम्मी-पापा बनकर खुश हैं.
कबीर बेदी
प्रोतिमा बेदी, सुजैन हम्फ्रीज, निक्की बेदी – तीन शादियां टूटीं. 70वें जन्मदिन पर परवीन दोसांझ से चौथी शादी करके सबको चौंकाया.
नीलिमा अजीम
पंकज कपूर (शाहिद के पापा), राजेश खट्टर (ईशान के पापा) और फिर रजा अली खान से तीसरी शादी. तीनों रिश्ते अलग हुए, लेकिन नीलिमा आज अपने दोनों बेटों के साथ पूरी तरह खुश हैं.