menu-icon
India Daily

छठे हफ्ते में भी नहीं थमी धुरंधर की रफ्तार, रणवीर सिंह की फिल्म ने प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के छठे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. दिन 38 पर फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस में प्रभास की नई रिलीज द राजा साब को पीछे छोड़ दिया और अपनी मजबूत पकड़ साबित की.

babli
Edited By: Babli Rautela
छठे हफ्ते में भी नहीं थमी धुरंधर की रफ्तार, रणवीर सिंह की फिल्म ने प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना और एक हफ्ता पूरा हो चुका है. आमतौर पर इतनी लंबी अवधि के बाद फिल्मों की कमाई धीमी पड़ जाती है लेकिन धुरंधर के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है.

धुरंधर के छठे वीकेंड पर कमाई में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कलेक्शन में करीब 70% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह बढ़त इस बात का सबूत है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है.

धुरंधर की कमाई ने छुआ बड़ा आंकड़ा

धुरंधर ने अपना पांचवां हफ्ता 51 करोड़ रुपये की नेट कमाई के साथ पूरा किया था. इसके साथ ही फिल्म की घरेलू कमाई 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई. छठे वीकेंड में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये और जोड़े जिससे कुल घरेलू नेट कलेक्शन करीब 805 करोड़ रुपये हो गया.

भारत के साथ साथ धुरंधर ने विदेशों में भी शानदार कारोबार किया है. मध्य पूर्व में रिलीज न होने के बावजूद फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छी कमाई की. अब तक इसका ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन 1256 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है.

चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इस शानदार प्रदर्शन के साथ धुरंधर अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब केवल दंगल बाहुबली 2 और पुष्पा 2 ही इससे आगे हैं.

छठे हफ्ते में प्रभास की नई फिल्म द राजा साब ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर धुरंधर से ज्यादा कमाई की लेकिन हिंदी संस्करण में वह पीछे रह गई. रविवार को धुरंधर ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया.

रविवार को धुरंधर ने हिंदी में 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जबकि द राजा साब का हिंदी संस्करण 4 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कमा पाया. कुल मिलाकर द राजा साब की कमाई अधिक रही लेकिन इसका मुख्य कारण तेलुगु संस्करण की मजबूत पकड़ रही.