मुंबई: उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. तीन दिनों तक चले इस शादी समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर हर पल को खास बना दिया. पहले क्रिश्चियन रीति से शादी और फिर हिंदू परंपराओं के साथ विवाह ने इस जश्न को और भी यादगार बना दिया.
हिंदू शादी की सबसे खास झलक बारात से सामने आई. स्टेबिन बेन जब बारात लेकर पहुंचे तो उनका जोश देखते ही बन रहा था. वह बॉलीवुड के मशहूर शादी गीत सजन जी घर आए पर दिल खोलकर नाचते नजर आए. दोस्तों और परिवार के बीच घिरे स्टेबिन की खुशी हर चेहरे पर मुस्कान ले आई.
बारात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में स्टेबिन पूरे आत्मविश्वास और मस्ती के साथ थिरकते दिख रहे हैं. उनके डांस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ मंच पर ही नहीं बल्कि निजी खुशियों के पलों में भी अपनी एनर्जी से सबका दिल जीत लेते हैं.
Also Read
- अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के 5वें बर्थडे पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, बोलीं- 'आपको पहले जैसा रहने की जरूरत नहीं...'
- क्या खा रहे हैं गोल्डन ग्लोब्स 2026 में आए सेलेब्स? पूरा मेन्यू यहां!
- 'बॉर्डर 2' का नया गाना 'जाते हुए लम्हों' रिलीज, विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल
हिंदू शादी के लिए स्टेबिन बेन ने पारंपरिक आइवरी रंग की शेरवानी चुनी. क्रीम रंग के कुर्ते के ऊपर कढ़ाईदार शेरवानी कोट, सफेद पजामा और मैचिंग पगड़ी ने उनके लुक को शाही बना दिया. पगड़ी पर लगा सेहरा पारंपरिक दूल्हे के रूप को पूरा कर रहा था.
अपने पहनावे को खास बनाने के लिए स्टेबिन ने अपने अंदाज का तड़का भी लगाया. काले धूप के चश्मे के साथ चांदी का ब्रेसलेट और घड़ी उनके लुक को अलग पहचान दे रहे थे. यह परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
स्टेबिन बेन की दुल्हन बनीं नूपुर सेनन भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. नूपुर और स्टेबिन की जोड़ी हर रस्म में साथ नजर आई और दोनों के चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी. परिवार के साथ उनकी कैमिस्ट्री ने शादी के हर पल को खास बना दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेबिन और नूपुर ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति से शादी की थी. यह समारोह सफेद थीम पर आधारित था और बेहद सादगी भरा लेकिन भव्य था. इसके बाद 11 जनवरी की रात हिंदू परंपराओं के साथ उनकी शादी हुई.