menu-icon
India Daily

क्रिश्चन वेडिंग के बाद अब हिंदू रीति रिवाजों से हुई नूपुर-स्टेबिन की शादी, 'साजन जी घर आए' गाने से 'दूल्हेराजा' ने बनाया माहौल

सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी के जश्न के नए वीडियो सामने आए हैं. हिंदू शादी की बारात में स्टेबिन का जोश भरा डांस और उनका आइवरी शेरवानी लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
क्रिश्चन वेडिंग के बाद अब हिंदू रीति रिवाजों से हुई नूपुर-स्टेबिन की शादी, 'साजन जी घर आए' गाने से 'दूल्हेराजा' ने बनाया माहौल
Courtesy: Social Media

मुंबई: उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. तीन दिनों तक चले इस शादी समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर हर पल को खास बना दिया. पहले क्रिश्चियन रीति से शादी और फिर हिंदू परंपराओं के साथ विवाह ने इस जश्न को और भी यादगार बना दिया.

हिंदू शादी की सबसे खास झलक बारात से सामने आई. स्टेबिन बेन जब बारात लेकर पहुंचे तो उनका जोश देखते ही बन रहा था. वह बॉलीवुड के मशहूर शादी गीत सजन जी घर आए पर दिल खोलकर नाचते नजर आए. दोस्तों और परिवार के बीच घिरे स्टेबिन की खुशी हर चेहरे पर मुस्कान ले आई.

स्टेबिन बेन का वायरल हुआ डांस वीडियो

बारात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में स्टेबिन पूरे आत्मविश्वास और मस्ती के साथ थिरकते दिख रहे हैं. उनके डांस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ मंच पर ही नहीं बल्कि निजी खुशियों के पलों में भी अपनी एनर्जी से सबका दिल जीत लेते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tellywood Entertainment 📸 (@tellywoodentertainment)

आइवरी शेरवानी में दिखा शाही लुक

हिंदू शादी के लिए स्टेबिन बेन ने पारंपरिक आइवरी रंग की शेरवानी चुनी. क्रीम रंग के कुर्ते के ऊपर कढ़ाईदार शेरवानी कोट, सफेद पजामा और मैचिंग पगड़ी ने उनके लुक को शाही बना दिया. पगड़ी पर लगा सेहरा पारंपरिक दूल्हे के रूप को पूरा कर रहा था.

अपने पहनावे को खास बनाने के लिए स्टेबिन ने अपने अंदाज का तड़का भी लगाया. काले धूप के चश्मे के साथ चांदी का ब्रेसलेट और घड़ी उनके लुक को अलग पहचान दे रहे थे. यह परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

नूपुर सेनन के साथ जोड़ी रही खास

स्टेबिन बेन की दुल्हन बनीं नूपुर सेनन भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. नूपुर और स्टेबिन की जोड़ी हर रस्म में साथ नजर आई और दोनों के चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी. परिवार के साथ उनकी कैमिस्ट्री ने शादी के हर पल को खास बना दिया.

रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेबिन और नूपुर ने 10 जनवरी को क्रिश्चियन रीति से शादी की थी. यह समारोह सफेद थीम पर आधारित था और बेहद सादगी भरा लेकिन भव्य था. इसके बाद 11 जनवरी की रात हिंदू परंपराओं के साथ उनकी शादी हुई.