मुंबई: तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम के प्रमुख थलपति विजय इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'जन नायकन' को लेकर सेंसर बोर्ड से विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ करूर भगदड़ मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. आज यानी 12 जनवरी 2026 को विजय दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय पहुंचे, जहां जांच एजेंसी ने उनसे इस दर्दनाक हादसे को लेकर लंबी पूछताछ की.
यह त्रासदी पिछले साल 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में हुई थी. TVK की एक बड़ी जनसभा में भारी भीड़ जमा हो गई. रैली का आयोजन वेलुसामीपुरम इलाके में किया गया था, जहां जगह की क्षमता लगभग 10-60 हजार लोगों की थी, लेकिन भीड़ इससे कहीं ज्यादा बढ़ गई. विजय को दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम करीब 7 बजे पहुंचे. इस देरी से भीड़ में बेचैनी बढ़ी, लोग पानी-खाने के लिए तरसने लगे और अचानक भगदड़ मच गई.
VIDEO | Delhi: TVK chief Vijay arrives at the CBI Headquarters in connection with the Karur stampede case. (n/1)
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2026
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/u5gjbMAgad
इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की जान चली गई, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. ज्यादातर मौतें भीड़ में दबकर सांस रुकने से हुईं. घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. राष्ट्रपति, गृह मंत्री और कई बड़े नेताओं ने शोक जताया. विजय ने पीड़ित परिवारों के लिए 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया और घायलों के लिए 2 लाख रुपये दिए. TVK ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
शुरुआत में तमिलनाडु पुलिस ने SIT बनाई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2025 में मामले को CBI को सौंप दिया. कोर्ट ने इसे 'देश की अंतरात्मा को झकझोरने वाली' घटना बताया और निष्पक्ष जांच की जरूरत बताई. CBI ने TVK के कई बड़े नेताओं जैसे बुस्सी आनंद, अधव अर्जुन और निर्मल कुमार से पहले ही पूछताछ की. रैली वाली बस जब्त की गई, CCTV फुटेज और सबूत जुटाए गए.
6 जनवरी को CBI ने विजय को 12 जनवरी को दिल्ली बुलाने का नोटिस जारी किया था. आज वे चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई से दिल्ली पहुंचे. पार्टी साथियों ने दिल्ली पुलिस से उनकी सुरक्षा का अनुरोध भी किया था.जांच में मुख्य रूप से रैली की प्लानिंग, भीड़ प्रबंधन, पुलिस से अनुमति, सुरक्षा इंतजाम और देरी के कारणों पर सवाल किए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद CBI चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला ले सकती है. यह मामला 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले TVK के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. फिलहाल विजय ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. फैंस और पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं.