menu-icon
India Daily

WPL 2026: बेंगलुरु और यूपी की आज होगी भिड़ंत, कब-कहां और कैसे मुकाबले को देखें लाइव?

महिला प्रीमियर लीग 2026 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाना है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

mishra
WPL 2026: बेंगलुरु और यूपी की आज होगी भिड़ंत, कब-कहां और कैसे मुकाबले को देखें लाइव?
Courtesy: X

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का रोमांच आज पांचवें मैच के साथ बढ़ जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वारियर्स आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीत का महत्वपूर्ण मौका है. RCB ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी. 

स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने 155 रन के लक्ष्य का पीछा आखिरी गेंद तक जाकर पूरा किया. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डे क्लर्क ने 4 विकेट लिए और नाबाद 63 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. तो वहीं यूपी की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे बेंगलुरु को हराकर जीत हासिल करना चाहेंगी.

यूपी को मिली थी हार

वहीं यूपी वॉरियर्स ने अपने पहले मैच में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी में 207/4 का बड़ा स्कोर बनाया. हालांकि, फोएबे लिचफील्ड की 78 रन की बेहतरीन पारी ने वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन टीम 10 रन से जीत नहीं पाई.

मुकाबला कब और कहां होगा?

रॉयल चैलेंजर्स बनाम यूपी वॉरियर्स का मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला सोमवार, 12 जनवरी 2026 को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे होगा.

टीवी पर कैसे देखें मुकाबले को लाइव

बेंगलुरु बनाम यूपी मुकाबले का मजा आप टीवी पर भी ले सकते हैं. यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा और आप यहां देख सकते हैं.

कहां पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

अगर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इसे आप जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, एलीस पेरी, लॉरेन बेल, पूजा वास्कर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, नादिन डे क्लर्क, श्रेयांका पाटिल, जॉर्जिया वोल, लिंसी स्मिथ, प्रेमा रावत, गौतमी नाइक, प्रत्योषा कुमार, दयालन हेमलता.

यूपी वारियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, फोएबे लिचफील्ड, आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डिअंड्रा डॉटिन, किरण नवगीर, क्रांति गौड़, श्वेता सेहरावत, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना, सिमरन शेख, जी. त्रिशा, प्रतिका रावल.

Topics