menu-icon
India Daily

SSC सत्र 2026-27 की परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी, यहां जानें CGL-CHSL से लेकर JE तक पूरी टाइमलाइन

एसएससी ने 2026-27 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, एमटीएस सहित प्रमुख भर्तियों के नोटिफिकेशन महीने, आवेदन प्रक्रिया और संभावित परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
SSC सत्र 2026-27 की परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी, यहां जानें CGL-CHSL से लेकर JE तक पूरी टाइमलाइन
Courtesy: social media

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बड़ी राहत दी है. आयोग ने भर्ती वर्ष 2026-27 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में सीजीएल, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, एमटीएस और अन्य प्रमुख परीक्षाओं के नोटिफिकेशन महीने, आवेदन समय और संभावित परीक्षा अवधि बताई गई है. इससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की स्पष्ट दिशा मिल सकेगी.

कैलेंडर से साफ हुई परीक्षा की तस्वीर

एसएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अधिकतर भर्तियों की प्रक्रिया मार्च 2026 से शुरू होगी. नोटिफिकेशन चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे और परीक्षाएं 2027 तक चलेंगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर टेंटेटिव है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव संभव है. फिर भी, इससे उम्मीदवारों को पूरे साल की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.

सीजीएल और जेई से होगी शुरुआत

एसएससी कैलेंडर के अनुसार सीजीएल और जूनियर इंजीनियर परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किया जाएगा. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल तक चलेगी. संभावित परीक्षा मई से जून के बीच आयोजित की जा सकती है. ये परीक्षाएं सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी मानी जाती हैं, जिनमें हर साल लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं.

सीएचएसएल और स्टेनोग्राफर का शेड्यूल

सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन अप्रैल 2026 में आने की संभावना है, जबकि आवेदन मई तक स्वीकार किए जाएंगे. इसकी परीक्षा जुलाई से सितंबर के बीच हो सकती है. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी तथा संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा का नोटिफिकेशन भी अप्रैल में जारी होगा और परीक्षाएं अगस्त-सितंबर के बीच कराई जाएंगी.

सेलेक्शन पोस्ट और अन्य परीक्षाएं

सेलेक्शन पोस्ट फेज-14 का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किया जाएगा. इसकी परीक्षा मई से जुलाई के बीच आयोजित हो सकती है. इसके अलावा जेएसए, एलडीसी ग्रेड एलडीसीई और एसएसए जैसी परीक्षाओं के लिए अधिसूचना मार्च में और परीक्षाएं मई में संभावित हैं. ये परीक्षाएं विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए अहम मानी जाती हैं.

उम्मीदवारों के लिए आयोग की सलाह

एसएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते फॉर्म भरें. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन अलग से जारी होगा, जिसमें योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और रिक्तियों की पूरी जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से ssc.gov.in वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी गई है.