menu-icon
India Daily

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के 5वें बर्थडे पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, बोलीं- 'आपको पहले जैसा रहने की जरूरत नहीं...'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी अब पांच साल की हो गई है. बेटी के बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस ने दिल छूने वाला पोस्ट शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका के 5वें बर्थडे पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, बोलीं- 'आपको पहले जैसा रहने की जरूरत नहीं...'
Courtesy: x

मुंबई: 11 जनवरी 2026 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्यारी बेटी वामिका 5 साल की हो गई. इस खास मौके पर अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर की, जो मदरहुड की खूबसूरती और बदलाव को बयां करती है. अनुष्का ने एक मैसेज रीशेयर किया, जिसमें लिखा था कि मदरहुड आपको बदल देता है- प्यार, थकान, ग्रोथ और दर्द सब साथ चलते हैं.

अनुष्का शर्मा ने बेटी के बर्थडे पर शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

पोस्ट में कहा गया- 'मदरहुड को खुद को बदलने दें और इस नए वर्जन की जिम्मेदारी लें.' अनुष्का ने इसे अपने कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा- 'मैं अपने उस वर्जन में वापस नहीं जाना चाहती जो तुम्हें नहीं जानता था, मेरी बच्ची. 11 जनवरी 2021.' यह पोस्ट फैंस के दिल को छू गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे मदरहुड की सच्चाई बताते हुए तारीफ की.

Anushka Sharma Post
Anushka Sharma Post instagram story

वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. विराट-अनुष्का ने शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में की थी. उनके परिवार में अब एक और सदस्य जुड़ चुका है- बेटा अकाय, जो फरवरी 2024 में पैदा हुआ. कपल ने बच्चों को नॉर्मल लाइफ देने के लिए मुंबई से लंदन शिफ्ट कर लिया है. यहां वे मीडिया की चकाचौंध से दूर रहते हैं, लेकिन प्रोफेशनल काम और स्पिरिचुअल ट्रिप्स के लिए भारत आते रहते हैं.

कई सालों से ब्रेक पर हैं एक्ट्रेस 

अनुष्का पिछले कई सालों से फिल्मों से ब्रेक पर हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'ज़ीरो' (2018) थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया. उसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन और फैमिली पर फोकस किया. अनुष्का सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव रहती हैं और बच्चों की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखती हैं. वे कभी बच्चों का चेहरा शेयर नहीं करतीं, सिर्फ कभी-कभार अपनी फीलिंग्स या मदरहुड की बातें बताती हैं. यह पोस्ट न सिर्फ वामिका के बर्थडे की खुशी दिखाती है, बल्कि बताती है कि मदरहुड कितना ट्रांसफॉर्मेटिव होता है.