menu-icon
India Daily

नए साल पर मालामाल हुए रणवीर सिंह, 2025 के आखिरी दिन भी धुरंधर देखने पहुंचे फैंस, कमाए इतने करोड़

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 27वें दिन भी डबल डिजिट कमाई करते हुए फिल्म ने दुनिया भर में 1110 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

babli
Edited By: Babli Rautela
नए साल पर मालामाल हुए रणवीर सिंह, 2025 के आखिरी दिन भी धुरंधर देखने पहुंचे फैंस, कमाए इतने करोड़
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह की धुरंधर ने साल 2025 का अंत धमाकेदार अंदाज में किया है. रिलीज के करीब चार हफ्ते बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ साथ विदेशी बाजारों में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है.

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक धुरंधर ने 27वें दिन सभी भाषाओं में करीब 10.50 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया. आमतौर पर चौथे हफ्ते में फिल्मों की कमाई सिंगल डिजिट में सिमट जाती है, लेकिन धुरंधर ने इस ट्रेंड को पूरी तरह बदल दिया है. यह साफ संकेत है कि दर्शकों का क्रेज अब भी बरकरार है.

धुरंधर ने 27 दिनों बाद भी किया धांसू कलेक्शन

फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 207.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में भी इसका दबदबा कायम रहा और कलेक्शन 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. तीसरे हफ्ते में भले ही रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, लेकिन फिर भी 172 करोड़ रुपये का बिजनेस करना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. चौथे हफ्ते में अब तक फिल्म 90.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

27वें दिन की कमाई के साथ धुरंधर का कुल इंडिया नेट कलेक्शन करीब 722.75 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 867.3 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यह आंकड़े इसे भारतीय बॉक्स ऑफिस इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर पहुंचा देते हैं.

विदेशों में भी धुरंधर का जलवा

भारत के अलावा फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर ने विदेशों में लगभग 246 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 1113.3 करोड़ रुपये हो गया है. इस आंकड़े के साथ यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

अगर फिल्म गुरुवार को भी डबल डिजिट कमाई करने में कामयाब रहती है तो धुरंधर चौथे हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसे आज तक किसी भी हिंदी फिल्म ने हासिल नहीं किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पुष्पा द रूल पार्ट 2 के नाम था, जिसने चौथे हफ्ते में 53.75 करोड़ रुपये कमाए थे.